मध्यप्रदेश में ई-शपथ लेकर जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहें

 

मध्यप्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन की रोकथाम को जनान्दोलन बनाने के लिए देश और प्रदेश में ‘Say Yes to Life, No To Drugs’ (‘जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहें’) ई-शपथ कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के विरूद्ध जागरूक करना है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा ई-शपथ लेने पर प्रमाण-पत्र भी जारी किया जाएगा।

ऑनलाइन शपथ

शासन द्वारा ई-शपथ के लिए वेबसाइट mygov.in पर “Say Yes to Life, No to Drugs’ पर लिंक – http://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ जारी की गई है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत) को जारी किए गए पत्र में युवाओं और समाज के सभी वर्गों के लोगों को अपने मोबाइल से ई-शपथ लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version