कारोबारदुनियादेशपर्यटनप्रमुख समाचारराज्‍य

मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेश के लिए दुबई अवसर,3 से 9 दिसंबर तक होने जा रहे इंडिया पवेलियन एक्सपो-2020

मध्यप्रदेश करेगा इंडिया पवेलियन से वैश्विक निवेश के अवसर प्रदान
दुबई में 3 से 9 दिसंबर तक होने वाले मध्यप्रदेश सप्ताह में राज्य अपनी व्यापार अनुकूल नीतियों का करेगा प्रदर्शन

दुबई में 3 से 9 दिसंबर तक होने जा रहे इंडिया पवेलियन एक्सपो-2020 राज्य सप्ताह में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन, टेक्सटाइल, वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, एफएमसीजी और ऑटो जैसे क्षेत्रों में वैश्विक निवेशकों के लिए अपने व्यापार आकर्षण का प्रदर्शन करेंगे। औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव अधिकारियों के साथ शुक्रवार को राज्य पवेलियन का उद्घाटन कर पूरे सप्ताह भर की गतिविधियों की शुरुआत करेंगे। राज्य सप्ताह के दौरान इंडिया पवेलियन में आने वाले निवेशक उद्योग जगत के जानकारों से मध्यप्रदेश में निवेश के फायदों के बारे में जानेंगे।

मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल राज्य के लिए व्यापार और निवेश के अवसरों की पहचान एवं विश्लेषण के लिए संभावित निवेशकों और वैश्विक कंपनियों से मुलाकात करेंगे।

प्रतिनिधि वार्षिक निवेश मीट (एआईएम), यूएई सरकार के प्रतिनिधियों से मिलेंगे, जो कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए दुनिया का अग्रणी मंच है। एआईएम हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक के संरक्षण में संचालित यूएई की अर्थ-व्यवस्था मंत्रालय की एक पहल है।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य राज्य के औद्योगिक और पर्यटन कौशल को प्रदर्शित करने के लिए दुबई, शारजाह और अबू धाबी की विभिन्न प्रमुख कंपनियों के साथ B2B और G2C बैठकों के आयोजन के अलावा अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स, शारजाह चैंबर ऑफ कॉमर्स और भारतीय मूल के चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PIOCCI) से भी मुलाकात करेंगे ।

मध्यप्रदेश कपड़ा उद्योग, ऑटोमोबाइल, खाद्य प्र-संस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, सोया प्र-संस्करण, इंजीनियरिंग और कृषि उपकरण विनिर्माण के लिए एक अग्रणी केंद्र है। इसलिए मध्यप्रदेश व्यापार आकर्षण को प्रदर्शित करने के साथ राज्य इंडिया पवेलियन में वैश्विक दर्शकों के लिए अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन भी करेगा।

श्री संजय कुमार शुक्ला प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन अपनी यात्रा के दौरान सहयोग के क्षेत्रों में अवसरों की पहचान के लिए संयुक्त अरब अमीरात में प्रमुख उद्योग घरानों के साथ बैठक करेंगे। यह राज्य के व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगा। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला के साथ श्री जॉन किंग्सली प्रबंध निदेशक एमपी औद्योगिक विकास निगम, श्री नंद कुमारम एमडी एमपीएसईडीसी और श्री अनुराग वर्मा कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी, श्री रोहन सक्सेना कार्यकारी संचालक एमपी इंडस्ट्रियल देव कॉर्प, श्री प्रशांत सिंह बघेल उप संचालक और श्री राम कुमार तिवारी उप संचालक एमपी पर्यटन बोर्ड भी एक्सपो 2020 दुबई के इंडिया पवेलियन के ‘राज्य सप्ताह’ में सम्मिलित होंगे।

एक्सपो-2020 दुबई, में इंडिया पवेलियन के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया विज़िट करें:

वेबसाइट – https://www.indiaexpo2020.com/

फेसबुक – https://www.facebook.com/indiaatexpo2020/

इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/indiaatexpo2020

ट्विटर – https://twitter.com/IndiaExpo2020

लिंक्डइन – https://www.linkedin.com/company/india-expo-2020

यू ट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UC6uOcYsc4g_JWMfS_Dz4Fhg/featured

कू – https://twitter.com/IndiaExpo2020

एक्सपो 2020 दुबई में इंडिया पवेलियन के बारे में अधिक जानने के लिए,

कृपया विज़िट करें: वेबसाइट – https://www.expo2020dubai.com/en

अधिक जानकारी या मिडिया सम्बन्धी किसी सहायता के लिए, कृपया संपर्क करें –

1.सुश्री मेघा पुरी, एप्को वर्ल्डवाइड

मोबाइल नंबर – +91 9811819526

ईमेल – mpuri@apcoworldwide.com

2. सुश्री सुचित्रा भार्गव, एप्को वर्ल्डवाइड

मोबाइल नंबर -+91 7297057514

ईमेल – sbhargava@apcoworldwide.com।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button