PRIME MINISTER MODI -प्रधानमंत्री ने 1000 ड्रोन दीदियों के साथ ड्रोन फ्लाई कराए
MP मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र की 99 ड्रोन दीदियाँ ने भोपाल में ड्रोन फ्लाई किये, ड्रोन भी वितरित किये
एमपी पोस्ट, 11 मार्च, 2024 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 11 मार्च को देश की नमो ड्रोन दीदी अभियान के तहत, 1000 आधुनिक ड्रोन, महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की ड्रोन प्रशिक्षित महिलाओं से एक साथ ड्रोन फ्लाई कराए।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की देश के अलग-अलग हिस्सों से आई हुई, विशाल संख्या में यहां पधारीं हुई और आपके साथ-साथ वीडियो के माध्यम से भी देशभर में लाखों दीदी आज हमारे साथ जुड़ी हुई हैं। मैं आप सबका स्वागत करता हूं, अभिनदंन करता हूं। और इस सभागृह में तो मैं देख रहा हूं कि शायद ये लघु भारत है। हिन्दुस्तान की हर भाषा, हर कोने के लोग यहां नजर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ड्रोन दीदियों से कहा की ये कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिहाज से बहुत ऐतिहासिक है। मुझे नमो ड्रोन दीदी अभियान के तहत, 1000 आधुनिक ड्रोन, महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सौंपने का अवसर मिला है। देश में जो 1 करोड़ से ज्यादा बहनें, पिछले दिनों अलग-अलग योजनाओं और लाख प्रयासों के कारण, 1 करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। ये आंकड़ा छोटा नहीं है। और अभी जब मैं बात कर रहा था तो वो किशोरी बहन मुझे कह रही थी, वो तो हर महीने 60-70 हजार, 80 हजार तक पहुंच जाती है, बोले कमाने में। अब देश के नौजवानों को भी प्ररेणा दे सकते हैं, गांव में एक बहन अपने उद्दयन से हर महीने 60 हजार, 70 हजार रूपया कमाती है। उनका आत्मविश्वास देखिए, हां किशोरी वहां बैठी है, हाथ ऊपर कर रही है। और जब मैं ये सुनता हूं, देखता हूं तो मेरा विश्वास बहुत बढ़ जाता है। आपको आश्चर्य होगा कभी-कभी आप जैसे लोगों से छोटी-मोटी बाते सुनने को मिलती है ना, तो मुझे विश्वास बढ़ जाता…हां यार हम सही देशा में हैं, देश का जरूर कुछ भला होगा। क्योंकि हम योजना तो बनाए, लेकिन इस योजना को पकड़कर के आप जो लग जाते हैं ना…और आप परिणाम दिखाते हैं। और उस परिणाम के कारण सरकारी बाबुओं को भी लगता है…हां यार कुछ अच्छा हो रहा है, तो काम तेजी से बढ़ता है। और इसी के कारण जब मैंने फैसला लिया कि मुझे अब 3 करोड़ लखपति दीदी के आंकड़ों को पार करना है। और इस ही उद्देश्य से आज 10 हजार करोड़ रुपए की राशि भी, इन दीदियों के खाते में ट्रांसफर की गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा की हमारी बहनें देश को सिखाएंगी कि ड्रोन से आधुनिक खेती कैसे होती है। ड्रोन पायलट, नमो ड्रोन दीदियों का कौशल अभी मैं मैदान में जाकर के देखके आया हूं। मेरा विश्वास है और मैं कुछ दिन पहले ‘मन की बात’ में ऐसे ही एक ड्रोन दीदी से बात करने का मौका मिला था। उसने कहा मैं एक दिन में इतने खेत में काम करती हूं, एक दिन में इतने खेत में, मेरी इतनी कमाई होती है। और बोले मेरा इतना विश्वास बढ़ गया है और गांव में मेरा इतना सम्मान बढ़ गया है, गांव में अब मेरी पहचान बदल गई है। जिसको साइकिल चलाना भी नहीं आता है, उसको गांव वाले पायलट कहकर के बुलाते हैं। मेरा विश्वास है देश की नारीशक्ति, 21वीं सदी के भारत की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व दे सकती है। आज हम स्पेस सेक्टर में देखते हैं, IT सेक्टर में देखते हैं, विज्ञान के क्षेत्र में देखते हैं, कैसे भारत की महिलाएं अपना परचम लहरा रही हैं। और भारत तो महिला कमर्शियल पायलट्स के मामले में दुनिया का नंबर वन देश है। हवाई जहाज उड़ाने वाली बेटियों की संख्या हमारी सबसे ज्यादा है। आसमान में कमर्शियल फ्लाइट हो या खेती किसानी में ड्रोन्स, भारत की बेटियां कहीं भी किसी से भी पीछे नहीं हैं। इस बार तो 26 जनवरी आपने देखा होगा TV पे, 26 जनवरी के कार्यक्रम में कर्तव्य पथ पर सारा हिन्दुस्तान देख रहा था, नारी-नारी-नारी-नारी की ही ताकत का जलवा था वहां पर।
श्री मोदी ने कहा आने वाले सालों में देश में ड्रोन टेक्नोलॉजी का बहुत विस्तार होने वाला है। छोटी-छोटी मात्रा में दूध-सब्ज़ी और दूसरे उत्पाद अगर नज़दीक के मार्केट तक पहुंचाना हैं, तो ड्रोन एक सशक्त माध्यम बनने वाला है। दवाई की डिलिवरी हो, मेडिकल टेस्ट के सैंपल की डिलिवरी हो, इसमें भी ड्रोन बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। यानि नमो ड्रोन दीदी योजना से जो बहनें ड्रोन पायलट बन रही हैं, उनके लिए भविष्य में अनगिनत संभावनाओं के द्वार खुलने जा रहे हैं।
इस अनूठे कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की महाराष्ट्र, आँध्र प्रदेश, गुजरात , गोवा , हरियाणा ,कर्नाटक , पंजाब , हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड , राजस्थान , तमिलनाडु , केरल , तेलंगाना , उत्तर प्रदेश , छत्तीशगढ़ , बिहार , झारखंड , ओडिशा , असम और वेस्ट बंगाल की कुल 1000 ट्रेंड पायलट ड्रोन दीदियों ने हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री इस आयोजन में दिल्ली से वर्चुअल जुड़े जबकि डीजीसीए – डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त आरपीटीओ -रिमोट पायलट प्रशिक्षण संगठन द्वारा प्रशिक्षित ड्रोन दीदी अपने – अपने राज्यों से जुड़ीं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पल्सेस रिसर्च सेंटर, फंदा जिला भोपाल में मौजूद रहकर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की महिलायें एक साथ 99 ड्रोन ड्रोन दीदियों ने एक साथ उड़ाए ।
कार्यक्रम के दौरान ड्रोन पायलट, नमो ड्रोन दीदियों को ड्रोन और प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
भोपाल हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने फंदा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर भोपाल की महापौर मालती राय, मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के सीईओ डॉक्टर केदार सिंह, नरेश आर्य, जॉइंट डायरेक्टर,डिपार्टमेंट ऑफ़ फर्टिलाइज़र, भारत भारत सरकार, एनएफएल , इफको , आईपीएल, चंबल और पीपीएल फ़र्टिलाइज़र के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।