DESH देश में मध्यप्रदेश और एमपी में शिवपुरी आगे

देश की पहली PM प्रधानमंत्री जनमन कॉलोनी शिवपुरी में


वर्षों कच्चे मकानों में रहने वाले जनजातीय सहरिया परिवारों मिली खुशियां

पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने हितग्राही सहरिया परिवारों को नए घर की दी बधाई

मध्यप्रदेश देश में प्रधानमंत्री आदिवासी जनमन महाभियान में विशेष रूप से पिछड़े जनजातीय परिवारों के लिये पक्का आवास बनाने में सबसे आगे है। मध्यप्रदेश में कुल 1,13,433 जनमन आवास स्वीकृत हुए थे। इनमें से 22,619 आवास बनाकर मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है। उडीसा 1620 आवासों के साथ दूसरे, छत्तीसगढ़ 526 अवास बनाकर तीसरे और राजस्थान 87 आवास बनाकर चौथे स्थान पर है। प्रदेश में शिवपुरी में सबसे ज्यादा 4443 आवास बने हैं। उमरिया 3264 आवास बनाकर दूसरे और शहडोल 3164 आवासों के साथ तीसरे, मंडला 2112 आवासों के साथ चौथे और अनूपपुर 1891 के साथ पांचवे स्थान पर है। इसके साथ ही देश की पहली प्रधानमंत्री जनमन कालोनी शिवपुरी में बनाकर मध्यप्रदेश ने बड़ी उपलब्धिक हासिल की है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल शिवपुरी जनपद पंचायत की हातौद, कोटा और डबिया ग्राम पंचायतों में बनी देश की पहली पी एम जनमन कॉलोनी का निरीक्षण किया । उन्होने नए पीएम जनमन आवास में रह सहरिया जनजाति के हितग्राही परिवारों से चर्चा की। उन्होने सहरिया परिवारों का स्वागत किया और नया घर मिलने की बधाई दी । सहरिया परिवार की बहनों ने उन्हें राखी बांधी । श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से भी हितग्राही परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं दी। पंचायत मंत्री ने कहा कि देश में सबसे पहला जनमन आवास बनाने वाला जिला शिवपुरी है और सबसे पहले जनमन कॉलोनी बनाने का रेकार्ड बनाने वाले जिला भी शिवपुरी है। मध्य प्रदेश देश में सबसे ऊपर हैं । इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों की टीम को उन्होने बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान शुरू होने के 23 दिन के भीतर ही शिवपुरी में पहला आवास बन गया था और 29 दिनों में छिंदवाड़ा में दूसरा आवास बना| उन्होंने हितग्राही सहरिया परिवारों से आग्रह किया कि पक्का घर मिलने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर और ज्यादा ध्यान दें। पढ़ाई और बचपन पर बच्चों का अधिकार है। इस अधिकार से उन्हे दूर नही करें। मिलकर सामाजिक कुरीतियों से लड़े और उनका त्याग करें । नशे की प्रवृत्ति को कभी भी पनपने नहीं दें। उन्होंने कहा की आवास के साथ बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य की सुविधा एक साथ मिलना भी सहरिया परिवारों के लिए सबसे बड़ी सहूलियत हैं।
श्री इमरत हातौद गांव का रहने वाला है ने अपने पिता कनई और माता हसमत और अपनी धर्मपत्नी और चार साल की बेटी महक के साथ नये घर में रह रहा है। महक आंगनवाड़ी में जाती है। बचपन से झोपड़ी में रहने वाला इमरत अब पक्का घर पाकर बेहद खुश है और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहता है कि इस जन्म में पक्का घर मिल गया यही हमारे लिए बड़ी बात है।
तीस वर्षीय सिया एक महीने से अपने नए घर में रह रही हैं। हातौद गांव दो मजरों में बंटा है। एक मजरे में 210 और दूसरे में करीब 220 लोग रहते हैं। सिया खेतिहर मजदूर है। धान के खेतों में मजदूरी करके ₹300 रोजाना कमा लेती है। उनके दो बच्चे हैं अमित और परमवीर। अमृत कक्षा दो में है और परमवीर आंगनवाड़ी में जाता है। नए मकान की सबसे ज्यादा खुशी बच्चों को है। वे बताती हैं कि जनवरी से ही मकान बनना शुरू हो गए थे। पहले पचास हज़ार मिले। इसके बाद दूसरी और तीसरी बार में 75 हज़ार मिले। घरों में कोई कमी नहीं है । पानी बाथरूम , लाइट सब सुविधा है। साफ सुथरा हैं। हम बरसों तक झोपड़ी में रहे। कभी भी सोचा नहीं था कि पक्के मकान में हम रह पाएंगे। कच्चे घरों में पूरी बरसात पानी टपकता रहता था। हमें विश्वास है कि आगे का जीवन हमारा बहुत अच्छा रहेगा। वे कहती हैं कि यदि घरों के ऊपर सोलर लाइट लग जाए तो बिजली का खर्चा भी बच जाएगा।
सीमा सहरिया अपने पांच बच्चों के साथ घर में रहते हुए बहुत खुश है। वे कहती हैं कि हमें हमेशा के लिए कच्चे घर से छुट्टी मिली। कच्चे घर में हमेशा टूट होती रहती थी। आधा समय घर ठीक करने में ही चला जाता था। मजदूरी पर अभी घर की चिंता सताती रहती थी। अब प्रधानमंत्री ने सबकी चिंता ही दूर कर दी। इसी गांव के 67 वर्षीय धनवंती आदिवासी कहते हैं कि उन्होने कभी नहीं सोचा था कि उनका खुद का पक्का मकान होगा लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कारण हमारे सभी भाई बंधुओं को पक्के घर मिल गये हैं।
ग्राम पंचायत हातौद में जनमन कालोनी का नाम शहीद तिल्खा मांझी आदिवासी कालोनी रखा गया है। यहां 18 सहरिया परिवारों के 75 लोग रह रहे हैं। डबिया ग्राम पंचायत में जनमन कालोनी का नाम श्रीराम बिहार कोलोनी है। यहां 28 सहरिया परिवारों के 99 लोग रह रहे हैं जबकि कोटा ग्राम पंचायत देश की तीसरी जनमत कालोनी है। इसका नाम जौहर कालोनी रखा गया है। यहां 18 सहरिया परिवारों के 90 लोग रह रहे हैं।
पीएम जनमन में एक लाख से अधिक आवासों में पहली किश्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल क्लिक से दी थी। कॉलोनी के साथ-साथ रोड, पानी, बिजली, सामुदायिक भवन, चौपाल की सुविधाएँ भी दी जा रही हैं। बड़ी संख्या में आवास बनाने वाली पंचायतों पर फोकस कर कॉलोनी के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना को अमल में लाते हुए-हतौद, कोटा, डबिया के अलावा कांकर,चंदनपुरा, बूरड़ा, भैंसरावन और पिछोर में जनमन कॉलोनी बन रही है। जनमन कॉलोनी में रहने वाले सभी परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओ का लाभ मिल रहा है।
उपलब्धियां
देश में सबसे पहले पीएम जनमन आवास शिवपुरी ब्लॉक की कलोथरा पंचायत के भागचंद्र आदिवासी को मिला था। देश में सबसे पहले 500 पीएम जनमन आवास भी शिवपुरी ब्लॉक में पूरे हुये और अब देश की पहली पीएम जनमन कॉलोनी भी शिवपुरी ब्लॉक ने पूरी कर ली है।
सहरिया हितग्राहियो के बेहद आकर्षक एवं गुणवत्तापूर्ण आवास बन गये हैं। सहरिया परिवार अति पिछड़ी जनजातियों में शामिल हैं । उनके लिए यह पहल अत्यंत सार्थक साबित हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को शिवपुरी की विद्या और ललिता आदिवासी से चर्चा की थी। दोनों जनजातीय महिलाओं ने पीएम जनमन आवासों को कॉलोनी के समान विकसित करने की बात की थी।
Madhya Pradesh tops in Country and Shivpuri Leads in M P

India’s first PM JANMAN Colony comes up at Shivpuri
….

Sahariya families find lasting happiness

Panchayat Minister Shri Prahlad Patel greets Sahariya families on getting new homes

Bhopal: August 10, 2024
Madhya Pradesh has topped the list of States in constructing permanent houses for most vulnerable tribal groups under the Prime Minister’s Aadivasi JANMAN Mahabhiyan. Out of 113,433 sanctioned JANMAN houses in the state, 22,619 have been completed, placing Madhya Pradesh at the top in the country. Odisha follows with 1,620 houses, Chhattisgarh with 526, and Rajasthan with 87 houses. Shivpuri district has the highest number of houses numbering 4,443, followed by Umaria, Shahdol, Mandla, and Anuppur.
Shivpuri has achieved a significant milestone with India’s first Prime Minister JANMAN Colony.
Panchayat and Rural Development Minister Shri Prahlad Patel inspected the country’s first PM JANMAN Colony in Hatod, Kota, and Dabia Gram Panchayats in Shivpuri. He congratulated Sahariya families on their new homes and interacted with them. Shri Patel extended greetings and best wishes on behalf Prime Minister Shri Narendra Modi and Chief Minister Dr. Mohan Yadav. Shri Patel highlighted Shivpuri’s achievements and praised all officials involved. He encouraged families to focus on children’s education and to fight out social evils like alcoholism.

The PM JANMAN Colony in Hatod is named Shahid Tilkha Manjhi, while those in Dabia and Kota are named Shriram Bihar Colony and Johar Colony, respectively.
It may be noted that the first PM JANMAN houses and colonies have been completed in Shivpuri block, and high-quality homes have been provided to Sahariya families.
Shri Patel urged Sahariya families to focus on their children’s education and to fight against social evils and addiction. He also emphasized the importance of receiving amenities such as electricity, water, roads, and healthcare along with their new homes.
Shri Imrat is a resident of Hatod village and is living in the new house with his father Kanai, mother Hasmat, his wife and four-year-old daughter Mehak. Mehak goes to Anganwadi. Imrat, who lived in a mud hut since childhood, is now l happy to have a permanent house expressing gratitude to the Prime Minister and the Chief Minister. He says that it is a big thing having a pucca house .

Siya aged 30 years has started living in her new house. The village of Hatod is divided into two hamlets. One has about 210 people while another has around 220 persons . Siya works as a farm labourer and earns Rs 300 daily working in paddy fields. She has two children, Amit and Parmveer. Amit is in the second class and Parmveer goes to Anganwadi. The children are the happiest having their new house. Siya explains that the construction started in January. They initially received Rs 50,000 and then Rs 75,000 as the second and third installments. The houses are perfect in every respect. They have water, toilet, power supply and are neat and clean. They lived in a mud hut for years and never imagined having a good house. It was hard to live in mud house during monsoon. Now they believe their future life will be much better. She suggests that installing roof top solar panels would help save on electricity costs.

Sema Sahariya is very happy to have his new home with his five children. He says they have permanently come out miseries house. Frrquently he was repairing his shanty. Previously, they worried about their house while working as laborers. Now, the Prime Minister has helped us resolve our concerns. Dhanwanti, a 67-year-old tribal from the same village, says he never imagined owning a well -built house giving thanks to Prime Minister Modi on behalf of all his relatives.

In the Hatod Gram Panchayat, the PM JANMAN Colony is named as Shaheed Tilkha Manjhi Colony. It houses 75 people of 18 Sahariya families. In the Dabia Gram Panchayat, the PM JANMAN Colony is named Shri Ram Bihar Colony and houses 99 people of 28 Sahariya families. The Kota Gram Panchayat has the third PM JANMAN Colony named Johar Colony, where 90 people of 18 Sahariya families are residing.

Prime Minister Shri Modi gave the first installment for over a lakh PM JANMAN houses with a single click. Along with the colonies, facilities like roads, water, electricity, community buildings, and meeting places are being provided. The plan includes focusing on developing colonies in more such Panchayats like Hatod, Kota, Dabia, and also in Kankar, Chandanpura, Bura, Bhainsravan, and Pichhor. All families living in JANMAN Colonies are benefiting from various government schemes.

It is a record that the first PM JANMAN house in the country was constructed in Kalothra Gram Panchayat of Shivpuri Block for Bhaghchandra. The first 500 PM JANMAN houses in the country were also completed in Shivpuri Block, and now the first PM JANMAN Colony in the country has come up also in Shivpuri Block. The Sahariya beneficiaries now have very attractive and high-quality homes. The Sahariya families are among the most marginalized tribes, and this initiative has been extremely beneficial for them. On January 15, Prime Minister Shri Narendra Modi discussed with tribal women Vidya and Lalita from Shivpuri, who suggested developing the PM JANMAN houses into colonies.

Exit mobile version