दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा कांग्रेस का शिष्टमंडल, सोनिया गांधी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के बाद के हालात का जायजा लेने के लिए कांग्रेस का एक शिष्टमंडल इलाकों का दौरा करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसके लिए 5 सदस्यीय शिष्टमंडल बनाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के एक शिष्टमंडल को उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लेने को कहा है। इस 5 सदस्यीय शिष्टमंडल में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ,कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कुमारी शैलजा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हरियाणा , तारिक़ अनवर पूर्व सांसद , सुस्मिता देव राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस शामिल हैं। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह शिष्टमंडल प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को राष्ट्रपति से मिला था, जिसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल थे। राष्ट्रपति से मिलने के बाद सोनिया गांधी ने पत्रकारों से बात करते गुए कहा था कि हमने गृहमंत्री को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा था कि, “‘दिल्ली में भड़की हिंसा को गृहमंत्री रोकने में नाकाम रहे। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा बढ़ती गई और लोगों की जान चली गई। 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए और सरकार मूक दर्शक बनी बैठी रही। हमने राष्ट्रपति से गृहमंत्री को हटाने की मांग की है। हम उम्मीद करते हैं राष्ट्रपति जरूरी कदम उठाएंगें।“
ध्यान रहे कि दिल्ली हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है और अब तक 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
दिल्ली हिंसा मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति से मुलाकात की थी । मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि हिंसा में लोगों की जानें गई हैं। बड़ी संख्या में संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। राष्ट्रपति से मिलकर गृह मंत्री अमित शाह को उनके पद से तत्काल हटाने की मांग की थी । आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा मामले का मौका मुआयना – दौरा करने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल गठित किया है। दिल्ली हिंसा