दुनियादेशप्रमुख समाचारराज्‍य

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियो की हार है- मुख्यमंत्री कमलनाथ

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने पर मैं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बधाई देते हुआ कहा है की उम्मीद व विश्वास करता हूँ कि दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार उनके नेतृत्व में दिल्ली के विकास,प्रगति व जनहित को लेकर कार्य कर , जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिये भले परिणाम अनुकूल नहीं रहे , हम पार्टी स्तर पर इसकी समीक्षा भी करेंगे , मंथन भी करेंगे लेकिन दिल्ली के विधानसभा चुनाव के यह परिणाम भाजपा के लिये एक कड़े सबक़ के रूप में है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश , राजस्थान , छतीसगढ़ के बाद महाराष्ट्र , झारखंड और अब दिल्ली के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा की नफ़रत व बाटने की राजनीति को देशवासी नकारते जा रहे है।

कमलनाथ ने कहा पूरी भाजपा ने देश की राजधानी दिल्ली के इस चुनाव में अपने आप को पूरी तरह से झोंके रखा , मुद्दों से भटकाने का व गुमराह करने का जमकर प्रयास किया , जमकर झूठ परोसा लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाये।

उन्होंने कहा की यह परिणाम केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियो की हार है , यह भाजपा के लिये आत्मचिंतन का समय है , यह परिणाम देश से भाजपा को नकारने की जो शुरुआत हो चुकी है , उसी कड़ी के रूप में है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह विचार ट्वीट के जरिए प्रकट किये।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button