मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 22 अप्रैल 2021 को अपने ट्विटर हैंडल पर जानकरी दी है की मध्यप्रदेश में स्वस्थ हो रहे कोविड मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। विगत 3 दिनों में लगभग 25 हज़ार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। राज्य के नागरिकों से कोरोना संक्रमण को हराना के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार अपील की कर रहे हैं !! घर पर रहे कोरोना को हराएं !!
स्वस्थ हो रहे कोविड मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। विगत 3 दिनों में लगभग 25 हज़ार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना से जंग जीतकर संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लोट रहे हैं। 19 अप्रैल को 6836 और 20अप्रैल को 8937 एवं 21 अप्रैल को 9035 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जो राज्य के लिए राहत भरी खबर है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अन्य टवीट के जरिये बताया की कोरोना के विरुद्ध मध्यप्रदेश निरंतर प्रभावी लड़ाई लड़ रहा है। नये #COVID19 के पॉजीटिव केसों की संख्या में 723 की कमी है। कल ये संख्या 13,107 थी,
जो आज कम होकर 12,384 रह गई है। #MPFightsCorona