कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश देश में 28वें स्थान पर – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा
145 नए प्रकरण आए, पॉजिटिविटी 0.2%, रिकवरी रेट 98.5%
कोविड अनुकूल व्यवहार व कोरोना गाइड लाइन्स का पालन सुनिश्चित किया जाए
मुख्यमंत्री श्री चौहान न कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दृष्टि से मध्यप्रदेश राज्य देश के 28 राज्यों में सबसे नीचे आ गया है। प्रदेश में कोरोना के 145 नए प्रकरण आए हैं तथा पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.2% रह गई है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 98.5% हो गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब प्रदेश अनलॉक हो रहा है तथा आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं, अत: हर व्यक्ति द्वारा कोविड अनुकूल व्यवहार तथा कोरोना गाइड लाइन्स का शत-प्रतिशत पालन किए जाना अनिवार्य है। थोड़ी भी असावधानी भारी पड़ सकती है। शत-प्रतिशत व्यक्ति मास्क लगाएं, परस्पर दूरी रखें, कहीं भी भीड़ न लगाएं। कोविड से सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।
2984 एक्टिव प्रकरण
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 2984 रह गई है। पिछले 24 घंटों में 404 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.3% रह गई है। प्रदेश के 51 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1% से कम हो गई है। केवल भोपाल जिले में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.1% है।
06 जिलों में ही 05 व अधिक नए प्रकरण
अब प्रदेश के 06 जिलों में ही 05 से अधिक कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। भोपाल में 42, इंदौर में 34, जबलपुर में 09, विदिशा में 06, राजगढ़ में 05 तथा उज्जैन में 05 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं।
22 जिलों में शून्य नए प्रकरण
प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना के शून्य नए प्रकरण आए हैं। आगर-मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, देवास, डिन्डोरी, गुना, होशंगाबाद, खंडवा, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर, सतना, शाजापुर, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ तथा उमरिया में कोरोना का कोई भी नया प्रकरण नहीं आया है।
भिंड और बुरहानपुर पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त
प्रदेश के भिंड एवं बुरहानपुर ज़िले पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हो गए हैं। यहां कोरोना का न तो कोई नया प्रकरण आया है और न ही कोई एक्टिव प्रकरण है।
1412 मरीज अस्पतालों में उपचाररत
प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में वर्तमान में 1412 (47%) कोरोना के मरीज उपचारत हैं। इनमें से 660 आई.सी.यू. में, 560 ऑक्सीजन बैड्स पर तथा 192 सामान्य बैड्स पर हैं। होम आइसोलेशन में 1572 (53%) मरीज हैं।