देशप्रमुख समाचारमहत्वपूर्ण आलेखराज्‍यसेहत

देश के कोरोना केसलोड में मध्य प्रदेश का योगदान सबसे कम – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ब्लैक फंगस के उपचार के लिए बैड्स बढ़़ाएं, इंजैक्शन उपलब्ध कराएं

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए बैड्स बढ़ाए जाएं तथा इंजैक्शन एंम्फोटैरिसन- बी की उपलब्धता बनी रहे। हवाई मार्ग से इंजैक्शन नियमित रूप से आवश्यकता अनुसार मंगाए जाएं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण निरंतर कम हो रहा है। आज की स्थिति में देश के कोरोना केसलोड में मध्यप्रदेश का योगदान न्यूनतम 1.3% है। प्रदेश के 49 जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से कम है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। वीसी में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी आदि उपस्थित थे।

आज 2300 तथा कल 3850 इंजैक्शन्स

प्रदेश में आज ब्लैक फंगस के इंजैक्शन एंम्फोटैरिसन बी 2300 आए हैं तथा कल 3850 प्राप्त होंगी। इसके अलावा 12 हजार टैबलेट भी आई हैं, अभी तक प्रदेश को 13514 एम्फोटैरिसिन बी इंजैक्शन प्राप्त हुए हैं।

कोविड उपचार योजना में 10852 मरीजों का नि:शुल्क उपचार

प्रदेश में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत कुल 10852 कोविड मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया है। वर्तमान में योजना में 5464 मरीज उपचाररत हैं, जिन पर आज की स्थिति में 9 करोड़ 34 लाख 29 हजार रूपये व्यय किए गए हैं। इसके अलावा शासकीय अस्पतालों में 4977 तथा अनुबंधित अस्पतालों में 1115 कोविड मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है।

1640 नए प्रकरण

प्रदेश में कोरोना के 1640 नए प्रकरण आए हैं। पिछले 24 घंटों में 4995 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा प्रदेश में 30899 एक्टिव मरीज़ हैं। प्रदेश की 07 दिनों की पॉजिटिविटी रेट 3.2% है तथा आज की पॉजिटिविटी 2.2% है।

02 जिलों में 100 से अधिक प्रकरण

प्रदेश के 02 जिलों इंदौर एवं भोपाल में ही 100 से अधिक प्रकरण हैं। इंदौर में 504 एवं भोपाल में 324 नए प्रकरण आए हैं। तीन जिलों इंदौर, भोपाल एवं सागर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5% से अधिक है। इंदौर की साप्ताहिक पाजिटिविटी 7.2%, भोपाल की 6.4% तथा सागर की 6.5% है। मुरैना जिले की आज की पॉजिटिविटी 6.2% है।

रीवा, सीधी एवं सिंगरोली में निरंतर सुधार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा, सीधी एवं संगरौली जिलों की समीक्षा के दौरान वहां की स्थिति निरंतर सुधरने के लिए पूरी टीम को बधाई दी। सीधी जिले में आज की पॉजिटिविटी 2.3% है तथा नए प्रकरण 22 हैं। सिंगरौली में आज की पॉजिटिविटी 0.2% है तथा नए 02 प्रकरण आए हैं। रीवा की आज की पाजिटिविटी 1.6% है तथा वहां नए 23 प्रकरण आए हैं।

आई.सी.यू के हर मरीज को स्वस्थ करना है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में आई.सी.यू तथा ऑक्सीजन बैड का हर मरीज स्वस्थ हो। वर्तमान में 3044 मरीज आई.सी.यू में तथा 3584 मरीज ऑक्सीजन बैड्स पर हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button