आगामी नगरीय निकाय चुनाव मतपत्र से कराये जाने की कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से की मांग

आगामी नगरीय निकाय चुनाव मतपत्र से कराये जाने की कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से की मांग
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने वी.पी. सिंह को सौपा ज्ञापन

भोपाल, 14 जनवरी, 2020
आगामी नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के स्थान पर मतपत्र से कराए जाने की मांग करते हुए कांगे्रस के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त वी.पी. सिंह को आज एक ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कांगे्रस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर, उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, महामंत्री प्रभारी प्रशासन राजीव सिंह एवं प्रदेश कांगे्रस प्रवक्ता एवं प्रभारी चुनाव आयोग कार्य जे.पी. धनोपिया इस संबंध में ज्ञापन सौंपने राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय पहुंचे थे।

कांगे्रस पार्टी द्वारा राज्य निर्वाचन आयुक्त को सौपे गये ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया अपेक्षित है एवं पिछले चुनाव का मतदान ईवीएम मशीन द्वारा संपन्न हुआ था। वर्तमान परिस्थितियों में विधानसभा चुनाव 2018 एवं लोकसभा चुनाव 2019 में ईवीएम से संपन्न हुए मतदान का अनुभव संतोषजनक नहीं रहा, साथ ही प्रदेश के मतदाताओं में ईवीएम मशीन को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां निर्मित हो रही हैं। ऐसी स्थिति में मतदाताओं और कांगे्रसजनों की मांग के आधार पर प्रदेश में होने वाले आगामी नगरीय निकाय के चुनाव का मतदान, ईवीएम मशीन के स्थान पर मतपत्र द्वारा ही कराए जाने की व्यवस्था की जाये। ज्ञापन में आगे कहा गया कि नगरीय निकाय का चुनाव मतपत्र छपवाकर कराया जाये, ताकि ईवीएम के बारे में आम जनता को हो रही भ्रांतियों का संतोषजनक परिणाम प्राप्त हो सके जो न्यायोचित एवं न्यायहित में ही होगा।

Exit mobile version