प्रदेश में अपनी खोई जमीन पुनः प्राप्त करने की कोशिश में उन्माद फैलाने का प्रयास कर रहे हैं भाजपा नेता

प्रदेश में अपनी खोई जमीन पुनः प्राप्त करने की कोशिश में उन्माद फैलाने का प्रयास कर रहे हैं भाजपा नेता
कमलनाथ सरकार का एजेंडा विकास, रोजगार और प्रगति का है, उन्माद फैलाने की कोशिशें यहां नाकाम कर दी जाएंगी : शोभा ओझा

भोपाल, 30 जनवरी, 2020
मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने आज पत्रकारों के बीच सफेद झूठ परोसते हुए कहा कि ‘‘बहुसंख्यक वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के बीच उन्माद पैदा करने की कोशिश में कांग्रेस ने सारी सीमाएं और मर्यादा पार कर दी है।’’ यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रदेश में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है, भाजपा के सभी नेता बौखलाहट में ऐसी ही ऊलजलूल और अनर्गल बातें कहकर, कांग्रेस के विरूद्ध विषवमन करते रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता अब यह जान चुकी है कि इस प्रदेश का विकास कौन कर रहा है व सागर की तरह जगह-जगह सांप्रदायिक और जातीय उन्माद पैदा करने की कोशिशें कौन कर रहा है?

आज जारी अपने वक्तव्य में श्रीमती ओझा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह द्वारा कांग्रेस नेताओं पर समाज को भड़काने का आरोप लगाने की बात पूरी तरह से बेमानी है। देश और प्रदेश की जनता यह जानती है कि धार्मिक आधार पर विभिन्न वर्गों में वैमनस्य फैलाने का प्रयास भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व और केन्द्र सरकार के साथ ही, प्रादेशिक और स्थानीय स्तर तक के संघ और भाजपा के नेता व कार्यकर्ता कर रहे हैं। उनके मुंह से एकता और सद्भाव की बातें उनके वास्तविक चरित्र के बिल्कुल विपरीत हैं।

अपने बयान के अंत में श्रीमती ओझा ने कहा कि प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन को पुनः प्राप्त करने के लिए, भाजपा के नेता अपने उन्हीं पुराने विभाजनकारी भाषणों और हथकंडों का प्रयोग कर रहे हैं, जिनको पिछले विधानसभा चुनावों में ही जनता ने नकारते हुए विफल कर दिया था। भाजपा के सभी नेताओं को अब यह समझ लेना चाहिए कि प्रदेश में अब कमलनाथ की सरकार है, जिसका एजेंडा विकास का है, रोजगार का है, प्रगति का है और वह विपक्ष के किसी भी विभाजनकारी और प्रगतिविरोधी, विकासविरोधी ऐजेंडे की न केवल पोल खोलेगी बल्कि सख्ती से उसका दमन करने में भी बिल्कुल नहीं हिचकेगी।

Exit mobile version