डेढ़ दशक तक ‘‘समिधा’’ से संचालित होती रही पिछली सरकार के नुमाइंदे भार्गव, कांग्रेस को न पढ़ाएं सुशासन का पाठ : शोभा ओझा
डेढ़ दशक तक ‘‘समिधा’’ से संचालित होती रही पिछली सरकार के नुमाइंदे भार्गव, कांग्रेस को न पढ़ाएं सुशासन का पाठ : शोभा ओझा
भोपाल, 20 फरवरी 2020
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने बयान में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने मंत्रालय में कार्यालय खोलकर कांग्रेस पार्टी चलाने की बात कही है। श्रीमती ओझा ने कहा कि पोषण आहार वितरण व्यवस्था में पिछली सरकार की कार्यप्रणाली पर जो सवालिया निशान उठे हैं, उससे शिवराज सिंह पर हमला समझा जाना, ‘‘चोर की दाढ़ी में तिनका’’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है।
अपने बयान में श्रीमती ओझा ने आगे कहा कि वल्लभ भवन में कार्यालय खोलकर कांग्रेस पार्टी को चलाने की सलाह देने वाले नेता प्रतिपक्ष भार्गव की सलाह की आवश्यकता कांग्रेस पार्टी को इसलिए नहीं है, क्योंकि कमलनाथ सरकार में तानाशाही के लिए कोई स्थान नहीं है, अधिकारी भयमुक्त वातावण में योजनाओं को मूर्त रूप देने में प्रण-प्राण से जुटे हैं, जिसकी वजह से ही हमारे वचन-पत्र में वर्णित सैकड़ों वचनों को पूरा कर, इतने कम समय में ही, उन्हें मूर्त-रूप दिया जा चुका है। इसलिए डेढ़ दशकों तक ‘‘समिधा’’ से संचालित होने वाली पिछली सरकार के नुमाइंदे गोपाल भार्गव से, हमें सुशासन का पाठ पढ़ने की आवश्यकता नहीं है।