सागर कांड में फरियादी द्वारा एफआईआर में दर्ज कराये गये सारे आरोपी पकड़े जा चुके हैं ,पीड़ित व्यक्ति का दिल्ली में राज्य सरकार

सागर कांड में फरियादी द्वारा एफआईआर में दर्ज कराये गये सारे आरोपी पकड़े जा चुके हैं ,पीड़ित व्यक्ति का दिल्ली में राज्य सरकार
बेहतर इलाज करा रही है लेकिन भाजपा जानबूझकर झूठ परोसकर गुमराह व भ्रमित करने में और क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगी हुई है: नरेंद्र सलूजा

भोपाल, 22 जनवरी 2020
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि 14 जनवरी को सागर के धरमश्र्री में एक युवक धनप्रसाद अहिरवार का पड़ोसियों से विवाद हुआ था, जिसमें उसे मिट्टी का तेल डालकर जलाने की घटना घटित हुई थी। जिस पर तत्काल मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए फरियादी द्वारा एफआईआर में और अपने मृत्यु पूर्व कथन में दर्ज सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित व्यक्ति को तत्काल भोपाल के हमीदिया रेफर किया गया और वहां से सरकारी खर्च पर एयर एंबुलेंस से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल शिफ्ट किया गया है। पीड़ित व्यक्ति के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है, युवक का बेहतर इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति ठीक है। परिवार को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई है, लेकिन भाजपा जानबूझकर इस मामले में राजनीति कर इसके माध्यम से गुमराह व भ्रमित करने का काम कर रही है और क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगी हुई है।

सलूजा ने बताया कि फरियादी द्वारा एफआईआर और मृत्यु पूर्व कथन में दर्ज कराये सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन भाजपा के नेता जानबूझकर आरोपियों की संख्या को लेकर झूठ प्रचारित कर रहे हैं और आर्थिक सहायता से लेकर इलाज को लेकर भी झूठ परोस रहे हैं। भाजपा इस मुद्दे को तूल देकर जानबूझकर क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगी हुई है।

Exit mobile version