लगता है भाजपा को माफिया फ़ायदा पहुँचा रहे है , इसलिये उन पर कार्यवाही से बैचेन हो रही है भाजपा ? – नरेंद्र सलूजा

प्रदेश की जनता देख रही है भाजपा का माफिया के संरक्षक वाला चेहरा , माफिया मुक्त अभियान का समर्थन करने की बजाय भाजपा इसके विरोध में अब आंदोलन करेगी , बेहद शर्मनाक।
लगता है भाजपा को माफिया फ़ायदा पहुँचा रहे है , इसलिये उन पर कार्यवाही से बैचेन हो रही है भाजपा ? – नरेंद्र सलूजा

भोपाल -17 जनवरी 2020 –
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ माफिया मुक्त अभियान निरंतर चल रहा है।जिसके तहत विभिन्न माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है , जिसमें प्रमुख रूप से भू-माफिया,शराब माफिया ,गुटका माफिया ,ड्रग माफिया ,रेत माफिया ,सहकारिता माफिया व अन्य तरह के सभी माफिया शामिल है।

इस कार्यवाही का प्रदेश की जनता खुलकर समर्थन कर रही है।इस कार्यवाही से प्रदेश की जनता में माफियाओं का खौफ खत्म हो गया है।प्रदेश की जनता जो वर्षों से न्याय के लिए दर-दर भटक रही थी ,उन्हें अब न्याय मिलने लगा है।वर्षों से गरीबों के मकानो पर ,प्लाटों पर कब्जा जमाये बैठे भू माफिया व सहकारिता माफियाओं से उन्हें प्लाट दिलाने की कार्रवाई इस अभियान के बाद प्रारंभ हुई है।इस अभियान में कई सरकारी जमीने माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराई गयी है।प्रदेश में चल रही माफिया मुक्त अभियान की देश भर में प्रशंसा हो रही है।
वहीं दूसरी तरफ माफियाओं की संरक्षक, पोषक व पैरोकार बनकर भाजपा निरंतर इस अभियान का विरोध कर रही है और अब तो हद हो गई है जब भाजपा ने जनता की चिंता छोड़ माफियाओं की चिंता पालते हुए है उनके समर्थन में खड़े होने का फैसला ले लिया है।अब भाजपा 24 जनवरी को माफियाओं के समर्थन में आंदोलन करने जा रही है।

सलूजा ने बताया कि पूरे 15 वर्ष भाजपा सरकार में माफियाओं को खुलकर संरक्षण मिलता रहा ,वे जमकर पोषित होते रहे , जमकर फले-फूले व पनपे और भाजपा सरकार में उन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।जनता पर यह माफिया रोब जमाते रहे ,जनता इन से पीड़ित होकर न्याय के लिए दर-दर भटकती रही और आज जब इन माफियाओं के अवैध साम्राज्य को कांग्रेस सरकार नेस्तनाबूद कर रही है तो भाजपा नेताओं के पेट में दर्द चालू हो गया है।वह जनता की चिंता छोड़ अब माफियाओं के समर्थन में आंदोलन करने जा रही है।

सलूजा ने कहा कि भाजपा नेता प्रारंभ से ही माफियाओं को बचाने के लिए लगातार इस अभियान को लेकर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगा रहे थे कि इस अभियान के नाम पर भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।वहीं दूसरी ओर कांग्रेस लगातार भाजपा के इन झूठे आरोपों की पोल खोल रही है और भाजपा को बार-बार खुली चुनौती दे रही है कि वह इस झूठे आरोपों के संबंध में एक भी प्रमाण हो तो प्रदेश की जनता के सामने लाएं लेकिन आज तक भाजपा के नेता ऐसा एक भी प्रमाण सामने नहीं ला पाए हैं , जिसमें किसी व्यक्ति के खिलाफ सिर्फ इसलिए कार्रवाई की गई हो कि वह सिर्फ भाजपा से जुड़ा हो और माफिया ना हो।कांग्रेस शुरू से कह रही है कि भाजपा के पास माफ़ियाओ की कोई सूची हो तो सार्वजनिक करे , उन माफ़ियाओ की शिकायत करे।

आज आंदोलन की घोषणा कर भाजपा का माफिया प्रेम प्रदेश की जनता के सामने उजागर हो गया है और यह साबित हो गया है कि खुद को जनता की व गरीबों की सच्ची हितैषी बनाने वाली भाजपा को जनता की नहीं माफियाओं की चिंता है। लगता है माफिया भाजपा को फ़ायदा पहचा रहे है इसलिये जनता को छोड़ , माफ़ियाओ के पक्ष में भाजपा ने खड़े होने का फ़ैसला लिया है।

Exit mobile version