इजराइल के सहयोग से शुरू होंगे छिंदवाड़ा में संतरे, मुरैना में सब्जी उत्पादन के उत्कष्टता केन्द्र
हरदा में सब्जी के लिए तीसरे केंद्र के प्रस्ताव पर विचार
इजराइल के सहयोग से मध्यप्रदेश के 2 जिलों छिंदवाड़ा में संतरे और मुरैना में सब्जी उत्पादन के लिए उत्कष्टता केन्द्र का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है । ये केंद्र जल्द ही काम करना शुरू कर देंगे। इज़राइल की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी के सहयोग से ये केंद्र स्थापित हो रहे हैं।
इसके साथ ही सिंचाई क्षेत्र में भारत और इजराइल द्वारा मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में जल परियोजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है। विशेष रूप से दोनों देश जल प्रबंधन के अन्य संभावित क्षेत्रों में सहयोग के लिए तत्पर हैं।
एमपीपोस्ट को अधिकृत रूप से मिली जानकारी के अनुसार इजराइल के भारत में 29 कृषि उत्कृष्टता केन्द्र हैं इसके साथ ही दो केन्द्र मध्यप्रदेश में भी स्थापित हो रहे है। इसमें छिंदवाड़ा में संतरा उत्पादन और मुरैना में सब्जी उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा।
इज़राइल दूतावास में कृषि मामलों को देख रहे श्री यायर एशेल ने बीते दिनों हरदा जिले में स्थापित होने वाले तीसरे केंद्र के लिए स्थान के लिए क्षेत्र का दौरा भी किया।
हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग का कहना है कि हरदा जिला कृषि प्रधान जिला है । यहां के उन्नत किसान चाहते हैं कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुले। उनको जो मार्ग दर्शन मिलेगा तो निश्चित ही लाभकारी होगा । इज़राइल की टीम ने तीन लोकेशन देखी हैं एक अच्छी लगी जहां वेजिटेबल के लिए सेंटर स्थापित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से इज़राइल के काउंसलेट जनरल श्री कोबी शोशानी ने मुलाक़ात कर इजराइल के सहयोग से मध्यप्रदेश में कृषि परियोजना के क्षेत्रों में बेहतर कार्य के लिए तैयार है के साथ ही इजरायल द्वारा कुछ सुझाव भी दिए थे जिन पर काम चल रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय विकास और सहयोग के लिए इजरायल की एजेंसी एक तकनीकी भागीदार के रूप में भारत-इजरायल कृषि परियोजना का नेतृत्व कर रही है।
किसानों की आय बढाने के लिये इजराइल के सहयोग से गुजराज के कच्छ जिले में बागवानी क्षेत्र में उत्कष्टता केन्द्र विकसित हो रहे है। अब मध्यप्रदेश में बन कर तैयार हो रहे हैं।