मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को एक करोड़ का लाभांश चैक भेंट
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन द्वारा लाभांश का एक करोड़ रूपए का चैक भेंट किया गया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन का गठन प्रदेश में औषधि सामग्री एवं उपकरण की उपार्जन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए किया गया है। कार्पोरेशन शासकीय संस्थाओं के लिये औषधियाँ, सर्जिकल सामग्री, मशीन एवं उपकरण क्रय करने का कार्य करता है।
कार्पोरेशन ने वर्ष 2018-19 में 4 करोड़ 95 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इसमें से 20 प्रतिशत लाभांश की राशि कुल एक करोड़ रूपए का चैक आज मुख्यमंत्री को सौंपा गया। मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन मितव्ययता के साथ काम करने के कारण निरंतर लाभ में है।
इस मौके पर मुख्य सचिव श्री एस.आर मोहंती, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. पल्लवी जैन गोविल, सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री राजीव चंद्र दुबे, आयुक्त स्वास्थ्य श्री प्रतीक हजेला एवं मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक श्री जे. विजय कुमार उपस्थित थे।