एमपीपीएससी की परीक्षा की शिकायतों की जांच होगी- मुख्यमंत्री कमलनाथ

एमपीपीएससी की परीक्षा की शिकायतों की जांच होगी- मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल, 13 जनवरी, 2020
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 12 जनवरी 2020 को आयोजित मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 के प्रारंभिक परीक्षा में भील जनजाति के संबंध में पूछे गए प्रश्नों को लेकर मुझे काफ़ी शिकायतें प्राप्त हुई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसकी जाँच के आदेश दे दिये गये है। इस निंदनीय कार्य के लिए निश्चित तौर पर दोषियों को दंड मिलना चाहिए , उन पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए ताकि इस तरह की पुनरावृति भविष्य में दोबारा ना हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने यानि कमलनाथ ने जीवन भर आदिवासी समुदाय , भील जनजाति व इस समुदाय की सभी जनजातियो का बेहद सम्मान किया है , आदर किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ग के उत्थान व हित के लिए जीवन पर्यन्त कई कार्य किये हैं।मेरा इस वर्ग से शुरू से जुड़ाव रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार भी इस वर्ग के उत्थान व भलाई के लिए होकर निरंतर कार्य कर रही है।

Exit mobile version