मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सीएए,एनआरसी के विरोध में शांति मार्च 25 दिसम्बर को-शोभा
सीएए और एनआरसी के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी निकालेगी एक विशाल शांति मार्च
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी निकालेगी एक विशाल शांति मार्च
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा भारतीय संविधान की मूल भावना को आघात पहुंचाते हुये, देश पर जबरन थोपे जा रहे, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरूद्ध मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में एक विशाल ‘‘शांति मार्च’’ दिनांक 25 दिसम्बर 2019 को, दोपहर 12ः00 बजे भोपाल के रंगमहल चैराहे से मिन्टो हाॅल तक निकाला जायेगा।
आज जारी अपने वक्तव्य में श्रीमती ओझा ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे अपने पूर्ववर्ती विवेकहीन फैसलों की तरह ही सीएए और एनआरसी को लागू करने का जो फैसला लिया है, वह संविधान में वर्णित देश के सभी नागरिकों की समानता की अवधारणा के पूर्णतः विरूद्ध है। इसी को संज्ञान में लेते हुए, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संविधान की मूल भावना पर हो रहे, इस कुठाराघात के विरूद्ध व्यापक जनजागरण और केन्द्र के इन काले कानूनों के विरोधस्वरूप इस विशाल शांति मार्च को आयोजित करने का फैसला लिया है।
अपने बयान के अंत में श्रीमती ओझा ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में निकाले जा रहे इस विशाल शांति मार्च में, प्रदेश के आम नागरिकों, राजनैतिक दलों, धर्मगुरूओं, सामाजिक-व्यापारिक-संास्कृतिक संगठनों, छात्रों और बुद्धिजीवियों सहित सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर केन्द्र की निरंकुश मोदी सरकार को यह संदेश देंगे कि देश की जनता के मन में भारतीय संविधान के प्रति बेहद आदर और सम्मान का भाव है और वह संविधान के साथ होने वाली किसी भी छेड़-छाड़ को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करने वाली है।