मुख्यमंत्री कमलनाथ विदिशा के नागरिकों को जिला चिकित्सालय 15 नवम्बर को समर्पित करेंगे
मुख्यमंत्री कमलनाथ विदिशा के नागरिकों को जिला चिकित्सालय 15 नवम्बर को समर्पित करेंगे
एमपीपोस्ट, भोपाल, 13 नवम्बर, 2019
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्य के नागरिकों के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। वे लगातार राज्य के नागरिकों के बेहतर जीवन के लिए क्या किया जा सकता है उस दिशा में काम कर रहे हैं। चाहे बात राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य की हो अथवा शुद्ध खान पान की, शुद्ध वायु की और रोजगार के अवसर सृजित करने की सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर काम हो रहा है।
राज्य के नागरिकों का स्वास्थ्य बेहतर रहे इस कडी में मुख्यमंत्री कमलनाथ 15 नवम्बर 2019 को विदिशा जिले के नागरिकों के लिए नवनिर्मित जिला चिकित्सालय विदिशा का उद्घाटन कर आमजन के उपचार के लिए विदिशा के नागरिकों को समर्पित करेंगे।
एमपीपोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय विदिशा के निर्माण में लगभग 125 करोड़ रूपये से अधिक व्यय हुआ है। 350 बिस्तर युक्त जिला अस्पताल में समय के अनुसार उपलब्ध होने वाली चिकित्सीय सुविधाएं हैं। बेहतर उपकरणों के साथ तैयार हुए जिला चिकित्सालय विदिशा में विदिशा जिले के और आसपास के लगभग 16 से 20 लाख लोग चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ उठायेंगे।