मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश कमलनाथ ने कहा दिल्ली हिंसा की घटना दु:खद
भोपाल, 28 फरवरी, 2020
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के वरिष्ठ राजनेता कमलनाथ ने हाल ही में दिल्ली में हिंसा की घटनाओं पर न केवल दुख जताया है बल्कि उन्होंने कहा है कि जिस देश की पहचान आपसी भाईचारे, परस्पर प्रेम से जुडी हैं वहां ऐसी घटनाएं कैसे घटित हुई हैं। इस पर नागरिकों को सोचना होगा। श्री नाथ ने 28 फरवरी, 2020 को इन्दौर में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में निवेश बढ़ाकर नए रोज़गार पैदा करने के लिए निवेशकों और उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे हैं। हमें इनसे सुझाव लेने होंगे। इन सुझावों के अनुसार हमारी उद्योग नीति बनाना होगी, तभी प्रदेश में निवेश बढ़ेगा।
उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली हिंसा की घटनाएं बेहद दुःखद। आम लोगों को सोचना होगा कि जिस देश की पहचान आपसी भाईचारे, परस्पर प्रेम से जुड़ी है, वहाँ ऐसी घटनाएँ कैसे घटित हुईं ?
मुख्यमंत्री IIFA awards समारोह को लेकर कहा कि इसके आयोजन के बाद पूरे देश की नजरें मध्यप्रदेश पर होगी। मैंने IIFA को मध्यप्रदेश में लाने के लिए पूरा जोर लगाया। इस समारोह से प्रदेश को देश भर में नई पहचान मिलेगी।
कमलनाथ फिर जोर देकर कहा कि आज सीएए को लेकर पूरे देश में भ्रम फैलाया जा रहा है। क्या आवश्यकता थी इस कानून की? क्या कोई युद्ध हो रहा था या देश में बड़ी संख्या में शरणार्थी आ रहे थे?
क्या कारण है कि भाजपा के समर्थन से चल रही बिहार सरकार भी नागरिकता मुद्दों को लेकर इस तरह के जबरन थोपे निर्णयों को अस्वीकार कर रही है।