डाटा सेंटर व्यवसाय में बनेगी मध्यप्रदेश की नई पहचान
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से प्रमुख कंपनियों की चर्चा
भोपाल : 23 जनवरी, 2020
मध्यप्रदेश डाटा सेंटर व्यवसाय में अपनी नई पहचान बना सकता है। इसके लिए अलग-अलग नौ स्थानों पर 690 एकड़ जमीन उपलब्ध है। साथ ही इस क्षेत्र में आने वाली कंपनियों को सरकारी जमीन पर इकाइयाँ लगाने की लागत में 75 प्रतिशत तक की रियायत मिल सकेगी। इस क्षेत्र की संभावनाओं पर दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक के तीसरे दिन मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से आज अमेजन वेब सर्विस के वाइस प्रेसीडेंट श्री मेक्स पीटरसन ने विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि फिलहाल नई दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, बैंगलूरू, पुणे, चैन्नई मिलाकर छह स्थानों पर कंपनी काम कर रही है। इसमें दिल्ली, मुम्बई और चैन्नई में डाटा सेंटर है। मध्यप्रदेश में अपनी आमद दर्ज करना चाहती है।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में डाटा सेंटर व्यवसाय के लिए जरूरी सभी परिस्थितियाँ हैं। चाहे जमीन हो, बिजली या श्रम की उपलब्धता हो। इससे पहले मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के अध्यक्ष श्री बॉर्ज ब्रेंडे से और लुलु ग्रुप के मालिक मोहम्मद युनुस अली से मुलाकात की।