सीएए कानून पर केन्द्र सरकार पुनर्विचार करे- मुख्यमंत्री कमलनाथ
सीएए कानून पर केन्द्र सरकार पुनर्विचार करे- मुख्यमंत्री कमलनाथ
भोपाल, 22 जनवरी, 2020
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार को सीएए कानून पर न केवल पुनर्विचार करना चाहिए बल्कि जनभावनाओं का भी सम्मान करना चाहिए। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विट के जरिए सीएए के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है। जनता की राय मानना सरकार का दायित्व होता है।
उन्होंने कहा कि यदि जनता #CAA के विरोध में सड़कों पर है तो आपको इस क़ानून पर पुनर्विचार करना चाहिये, सभी से चर्चा करना चाहिये लेकिन आप कहो कि किसी भी सुरत में यह क़ानून वापस नहीं होगा तो यह सिर्फ़ तानाशाही है।
लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है।
जनता की राय मानना सरकार का दायित्व होता है।
यदि जनता #CAA के विरोध में सड़कों पर है तो आपको इस क़ानून पर पुनर्विचार करना चाहिये , सभी से चर्चा करना चाहिये लेकिन आप कहो कि किसी भी सुरत में यह क़ानून वापस नहीं होगा तो यह सिर्फ़ तानाशाही है।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 22, 2020
सीएए के विरोध में इस समय पूरे देश में धरने प्रदर्शन हो रहे है। नागरिक मांग कर रहे हैं कि इस कानून को वापस लिया जाए।