मुख्यमंत्री कमलनाथ इन्दौर में भूमाफियाओं से प्लाट का कब्जा हटवाने के बाद 1200 ना​गरिको को 26 जनवरी को कब्जा देंगे

मुख्यमंत्री कमलनाथ इन्दौर में भूमाफियाओं से प्लाट का कब्जा हटवाने के बाद 1200 ना​गरिको को 26 जनवरी को कब्जा देंगे

भोपाल, 15 जनवरी, 2020
मध्यप्रेदश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है जिससे राज्य के नागरिकों को अनेक प्रकार से लाभ हो रहा है। केवल इन्दौर शहर में ही 1200 हितग्राही हैं जिनका हाउसिंग सोसायटी के तहत प्लाट तो आवंटित हो गया था उनको कब्जा नहीं मिला था। भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने के तहत यह मामला संज्ञान में आया। इसके बाद शासन के अधिकारियों ने भूमाफियाओं से उनको न्याय दिलाने की मुहिम जारी की। इसी मुहिम के तहत भूमाफियाओं के कब्जे से उनके प्लाट का कब्जा दिलाने से संबंधित कागजात सौंपे जायेंगे। यह जानकारी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में 15 जनवरी, 2020 को एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान दी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि 26 जनवरी 2020 को इन्दौर में उन 1200 लोगों को उनके प्लाट का कब्जा दिलायेंगे की औपचारिकता पूरी करायेंगे जिनके साथ अन्याय हुआ था। यह 1200 लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर की है लेकिन मुख्यमंत्री ने यह तय किया है कि वे स्वयं उन हितग्राहियों के बीच जायेंगे जिनका प्लाट को लेकर पैसा खर्च हो गया, आवंटन हो गया है, लेकिन उन्हें कब्जा नहीं मिला।

मुख्यमंत्री लगभग सभी उन 1200 हितग्राहियों को प्लाट का कब्जा दिलाने के साथ साथ सुरक्षा प्रदान करायेंगे जिससे वह उस प्लाट पर निर्माण कर सके।

Exit mobile version