मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गैस त्रासदी के शिकार निर्दोष नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने भोपाल गैस त्रासदी में असमय अलविदा हो गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने 35वीं बरसी पर लोगों से पर्यावरण प्रदूषण के प्रति हमेशा सतर्क और सजग रहने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा दर्दनाक हादसा फिर कभी न हो, इसके लिए नागरिकों को सतर्कता रखना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व की सबसे भीषणतम औद्योगिक त्रासदी में हमने जो भयानक दुष्परिणाम देखे हैं, वह सभी के लिए एक सबक है। पर्यावरण की अनदेखी से आगे ऐसी कोई दुर्घटना न हो, जो निर्दोष लोगों के लिए जानलेवा बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैस हादसे ने भोपाल के रहवासियों को गहरे जख्म दिए हैं। प्रभावितों को राहत और पुनर्वास के साथ बेहतर इलाज मिले, यह सरकार की जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने गैस त्रासदी की बरसी पर भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के संयोजक दिवंगत श्री अब्दुल जब्बार का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने गैस पीड़ितों, विशेषकर महिलाओं के राहत और पुनर्वास तथा इलाज के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन बरबस ही उनकी याद आती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले सभी लोगों और जब्बार भाई को हार्दिक श्रद्धांजलि।