मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है क्या हमारी पहचान भोपाल गैस ट्रैजडी से होगी , माफियाराज से होगी या ऐसी राजनीति से होगी जिससे हमें दूर रहना चाहिए। राजनीति में भी कोई भी दल हो एक सिद्धान्त होने चाहिए। मध्यप्रदेश की पहचान सबसे अलग होनी चाहिये यहाँ का राजनैतिक व्यक्ति बिकाऊ नहीं है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा राजनीति में भी गिरावट आयी है , आज हमे रक्षा करनी है कि राजनीति में गिरावट न आये क्योंकि राजनीति में जब गिरावट आती है तो समझा जा सकता है गिरावट के मायने क्या है ?
सब सोचते हैं कि ये बिकाऊ है,सब सोचते हैं कि यह दब जाते हैं ।
सबको कहना चाहिये कि मध्यप्रदेश में जो राजनैतिक व्यक्ति हैं वे बिकाऊ नहीं हैं।
सब को बता दो कि ये लोग सिद्धान्तों और सेवा की राजनीति करते हैं।
कमलनाथ की इच्छा है की, राज्य ऐसी पहचान बने है कि हमे गर्व हो ताकि हम गर्व से कह सके कि हम मध्यप्रदेश से हैं।
यह ही हमारा लक्ष्य है।