देशप्रमुख समाचारभारतीय जनता पार्टीराज्‍य

हम वचन देते हैं, जनता ने जो विश्वास जताया जान देकर भी उसे टूटने नहीं देंगेः शिवराजसिंह चौहान,मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

 

भोपाल। कोरोना संकट के दौरान हमारी सरकार द्वारा किए गए काम और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत की बदौलत हम प्रदेश की जनता का विश्वास जीतने में सफल रहे। एक बार फिर जनता ने अपना प्यार और विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर जताया है। हम वचन देते हैं कि जनता ने हम पर जो विश्वास जताया है, जान भले ही चली जाए, लेकिन उस विश्वास को टूटने नहीं देंगे। मैं इस प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता का आभार जताता हूं और प्रणाम करता हूं। यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में पार्टी को मिली जीत के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित विजय उत्सव में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी केंद्र सरकार अभूतपूर्व काम कर रही है। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में पार्टी लगातार प्रगति कर रही है। उनके आशीर्वाद से ही मध्यप्रदेश में पार्टी को प्रचंड जीत मिली है।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं ने किया अथक परिश्रम किया।
श्री चौहान ने कहा कि पार्टी को मिली इस जीत के लिए मैं उन लाखों लाख कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी के नेतृत्व और संगठन मंत्री श्री सुहास भगत के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत की। हमारे नेताओं उमा जी, नरेंद्रसिंह तोमर जी, कैलाश विजयवर्गीय जी, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, नंदकुमार सिंह चौहान, गोपाल भार्गव जी सहित अनेक नेता, विधानसभा प्रभारियों ने रात दिन मेहनत की। महीनों ये लोग घर नहीं गए और नवरात्रि भी अपने चुनाव क्षेत्र में ही मनाई। श्री चौहान ने कहा कि परिस्थितियां विपरीत थीं और चुनाव कठिन था, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जीत का संकल्प लेकर मेहनत की।
दंभ, अहंकार को पराजित होना पड़ा

श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को भ्रष्टाचार और दलाली का अड्डा बना दिया था। उन्होंने प्रदेश का विकास ठप्प कर दिया था और हमारी सारी योजनाएं बंद कर दी थीं। चुनाव के दौरान उन्होंने खूब गालियां दीं, कई तरह की तोहमद लगाई। गद्दार, बिकाऊ और पता नहीं क्या-क्या कहा। लेकिन भाजपा की इस जीत ने ये साबित कर दिया कि सिंधिया जी और उनके साथियों ने कमलनाथ सरकार को गिराने का जो काम किया था, जनता उसका स्वागत करती है। जनता से साबित कर दिया कि उस सरकार को गिराना जरूरी था। श्री चौहान ने कहा कि ये जीत विकास की जीत है, जनता के कल्याण की जीत है, हमारे विचार, संस्कार और विनम्रता की जीत है। दंभ और अहंकार को पराजित होना पड़ा।
संगठन के सहयोग से करेंगे प्रदेश का विकास
श्री चौहान ने कहा कि अब संगठन के सहयोग से प्रदेश का विकास ही हमारा लक्ष्य है। हम अंत्योदय समितियां बनाएंगे, जो ये देखेंगी कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। हम मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का काम कल से ही शुरू कर देंगे। श्री चौहान ने कहा कि पं. दीनदयाल जी कहा करते थे कि जो गरीब है, वही हमारा नारायण है। हम प्रदेश के गरीबों, किसानों, महिलाओं, भांजे-भांजियों की सेवा का संकल्प लेते हैं और अब हमें इन्हीं की सेवा में जुटना है। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के 15 महीनों के शासन के बाद जनता ने ये पहचान लिया कि भाजपा ही खरी है। इसलिए जहां हम हारे हैं, बहुत कम मार्जिन से हारे हैं, लेकिन जहां हम जीते, बड़े अंतर से जीते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button