देशप्रमुख समाचारमहत्वपूर्ण आलेखराज्‍यसेहत

मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई हेलीकॉप्टर से होगी – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा निर्णय

मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई हेलीकॉप्टर से होगी – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा निर्णय…

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा निर्णय आज 14 अप्रैल 2021 को कहा रेमडेसिविर इंजेक्शन हमें 31 हजार प्राप्त हो चुके हैं,जो हमने ऑर्डर दिए थे 12 हजार कल सुबह तक और आ जाएंगे,निर्देश दे दिए हैं कि हेलीकॉप्टर खड़ा है जब जरूरत पड़े तुरंत छोड़ कर आओ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है की सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की अब कोई दिक्कत नहीं है लेकिन प्राइवेट अस्पतालों की भी चिंता है वहां भी हमारे लोग हैं,इसलिए हम कंपनियां ढूंढ़कर युद्ध स्तर पर बात कर रहे हैं कहां कहां मिल सकते हैं।

आज दोपहर तक टाइअप हो जाएगा हमें जितने रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलेंगे वहां से लाएंगे और प्राइवेट अस्पतालों में भी बात करके कहां कितनी जरूरत है भरपूर कोशिश करेंगे।

हम दिन और रात जुटे हैं व्यवस्थाएं बनाने में, ऑक्सीजन चुनौती है मैं इंकार नहीं करता आधा समय ट्रेकिंग करने में ही जा रहा है कि टैंकर कहां तक पहुंचा।

कल 272 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता थी आज बढ़ाकर 280 मीट्रिक टन कर पाए ऑक्सीजन के टैंकर पर पुलिस बिठाते हैं समय पर पहुंच जाएं कहीं रोका टोकी ना हो।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रेल मंत्री को सुझाव दिया है, आग्रह किया है संभव अगर हो तो मुझे पता नहीं कि संभव है या नहीं प्रैक्टिकली क्योंकि हमारे यहां नहीं है राउरकेला से भिलाई से क्या पूरा ट्रक मालगाड़ी पर चढ़ाया जा सकता है टैंकर का, जिससे थोड़ा समय बच पाए ,क्योंकि एक घंटा भी लेट होती हैं तो ( शिवराज सिंह चौहान ) की सांसे थमने लगती हैं। उपलब्धता और बड़े ऑक्सीजन कीइस पर भी बात हुई है,

हर स्तर पर मैं स्वंय ( शिवराज सिंह चौहान ) चर्चा कर रहा हूं, केंद्र सरकार सहयोग कर रही है लेकिन समस्या सब जगह है, भिलाई से और बढ़ जाए यह आग्रह किया है। हम दूसरा प्रयास कर रहे हैं की अनावश्यक ऑक्सीजन का उपयोग ना हो। हम 8 एयर कंसंट्रेटर यूनिट लगा रहे हैं चार कंप्लीट हो गई।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया की उज्जैन, शिवपुरी,खंडवा और सिवनी चार कंप्लीट हो गई है, वहां से ऑक्सीजन मिलने लगी है, हवा से सेपरेट कर देते हैं ऑक्सीजन। 4 पर और काम चल रहा है,मंदसौर,रतलाम,मुरैना,जबलपुर जिस तेजी से काम हो सकता है हम दिन रात करने की कोशिश कर रहे हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा एक व्यवस्था और की है जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट्स है और इसके अलावा एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अलग आता है जो मरीज के चेहरे पर लगा देते हैं तो वह हवा से ऑक्सीजन खींच लेता है।180 आज हमें मिल गए मैं तो एक-एक की गिनती कर रहा हूं ,750 और 16 अप्रेल को मिल जाएंगे 2 हजार का हमने ऑर्डर दिया है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया की यथासंभव हम कोशिश कर रहे हैं क्योंकि एक पेशेंट की व्यवस्था कम से कम हो जाए सिलेंडर की जरूरत ना पड़े। 2000 के आर्डर दिए हैं कहीं भी कोई कंपनी हो ढूंढो मैं खुद भी जरूरत पड़ी तो कंपनियों से बात करुंगा। और जितने मिल सकते हैं हम लेकर आएंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button