कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सुशासन के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए मंत्र, कहा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग – वर्चुअल कम्युनिकेशन गुड गवर्नेंस की अद्भुत टेक्नोलॉजी
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज 10 मार्च 2021 को भोपाल में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस शुरु होते ही मैदानी अफसरों से सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में दिया मंत्र कहा अफसर ‘आपस में सुशासन-सुशासन खेलें’,भूमाफिया के खिलाफ अभियान में इंदौर रोल मॉडल, इसे पूरे प्रदेश में लागू करेंगे, अफसर अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाएं।
सीएम ने कहा वे सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को सुबह 11:30 बजे शिवराज सिंह सीएम एमपी अफसरों से करेंगे बात, जनता के फीडबैक के आधार पर करेंगे फैसला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैदानी अफसरों से कहा है कि ‘आपस में सुशासन-सुशासन खेलें’, प्रतिस्पर्धा होगी तो परफार्मेंस बेहतर होगा। उन्होंने कलेक्टर-पुलिस अधीक्षकों से कहा कि हर सोमवार को सुबह 11:30 बजे से बात करेंगे। इस दौरान योजनाओं और सरकार की प्राथमिकताओं को छोड़कर लोगों की समस्याओं का एजेंडे होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता का फीडबैक लिया जाएगा, जिसके आधार पर बात होगी।
मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि इंदौर ने भू माफिया के खिलाफ बेहतर काम किया है। इस अभियान में इंदौर रोल मॉडल है। यह कैसे संभव हुआ, इसका प्रेजेंटेशन इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने दिया । जिसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर में भूमाफिया भाग रहें हैं और लोगों को जमीनें वापस मिल रही हैं। किसी अभियान का सार्थक होने का यही उदाहरण है।
मुख्यमंत्री ने जिलों के अफसरों से कहा कि वे अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाएं। इसके लिए एक स्थान का चयन कर लें, ताकि आम नागरिक भी यहां पेड़ लगाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में सहयोगी बन सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की अगली बैठक में नगर निगम कमिश्नर और सीएमओ को भी शामिल करें।
कांफ्रेंस के दौरान में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेश में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण की एक रिपोर्ट का प्रजेंटेशन दिया। मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी जिलों से एक दिन पहले ही सम्बंधित जानकारी ले ली है। मुख्यमंत्री माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा भी की ।
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में 11 बिंदुओं पर चर्चा हुई इस कॉन्फ्रेंस को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि जल्दी ही प्रदेश में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव होने वाले हैं। दरअसर, पिछली दो बैठकों में छह आईएएस और आईपीएस अफसरों की पदस्थापना बदल दी गई थी। पिछली बैठक 8 फरवरी को हुई थी। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैतूल व गुना कलेक्टर और नीमच व निवाड़ी एसपी को हटाया गया था। शिवराज का यह एक्शन शराब माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही होने के चलते हुआ था।
मुख्यमंत्री ने इंदौर के प्रशासन की प्रशंसा की इंदौर प्रशासन ने माफिया के विरुद्ध बेहतरीन कार्य किया, लोगो की खुशी देखी, जिन्हे प्लाट मिल गए, कुछ लोगो की आंखों में खुशी के आंसू थे,भू माफिया भागते फिर रहे,सुशासन देने का बड़ा हथियार है ये वी सी,अभियान का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा बेहतर कार्य करने वाले प्रेजेंटेशन देकर अन्य को बताएं,ये व्यवस्था होगी। आप सीएम के प्रतिनिधि,आपको दुर्लभ सौभाग्य मिला है कि जमीन पर काम करने का मिला है। स्वच्छता में इंदौर प्रकाश स्तंभ है जिलो में एक स्थान तय कर रोज एक पेड़ लगाने की अपील की ।
सीएम एमपी ने कहा पूरे प्रदेश में 12 मार्च को नगरोदय कार्यक्रम होंगे , मुख्यमंत्री ने धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश,देते हुए कहा जो समितियां अच्छे से काम नहीं कर रही हैं उन्हें मुक्त करें,कलेक्टर भंडारण के लिए निजी गोदाम मालिकों के साथ समन्वय बनाएं। निजी गोदामों की जो सूची भेजी जा रही है, उसे कलेक्टर परीक्षण करने के बाद ही मान्यता दें।
मुख्यमंत्री ने कहा बारिश के कारण गेंहू की जो फसल आड़ी हो जाती है और कटाई के दौरान उसमें मिट्टी आ जाती है, उसे साफ कराके खरीदा जा सकता है। इस पर विशेष रूप से ध्यान दें।
सीएम ने कहा उपार्जन संबंधी अवैध परिवहन की शिकायतें मिलने पर सख्त कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा रबी उपार्जन में समिति,स्वयं सहायता समूह तथा एफ.सी.ओ. एफ.सी.सी. के साथ-साथ बड़े गोदाम मालिकों के द्वारा भी किसानों से सीधे उपार्जन किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा रबी उपार्जन 2021-22 में पंजीकृत कृषकों को निर्धारित समय में सत्यापन करवा कर सत्यापान रिपोर्ट दी जाए,विगत वर्ष उपार्जन कार्य के दौरान जिन संस्थाओं,समितियों द्वारा गंभीर अनियमितताएं की गई हैं, उनको ब्लैक लिस्टेड किया जाए।
सीएम ने कहा पूर्व वर्षों में जिन कृषकों को उपार्जन के बाद भुगतान नहीं किया गया है, उनका भुगतान कर, दोषियों पर प्रकरण दर्ज करवाएं। संबंधित समिति के कर्मचारियों के निवास स्थान से उनकी सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त कर उनके विरूद्ध वसूली,कुर्की कर राशि प्राप्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये
जबलपुर जिले में खरीफ – धान खरीदी- वर्ष 2018-19 और 2019-20 की लंबित राशि का सभी किसानों को भुगतान किया गया। रबी 2019-20, गेहूं खरीदी की लंबित राशि का सभी किसानों को भुगतान किया गया। शिवपुरी जिले के 2020-21 गेहूं खरीदी की लंबित राशि का सभी किसानों को पूरा भुगतान किया गया। गुना जिले में 2020-21 में गेहूं खरीदी की लंबित राशि का पूरा भुगतान किया जा चुका है। सागर जिले में 2020-21 में गेहूं खरीदी की लंबित राशि का पूरा भुगतान किया गया,रबी 2020-21 की गेहूं खरीदी की लंबित का सभी कृषकों को भुगतान किया जा चुका है,रीवा 2019-20 में धान खरीदी का सभी किसानों को भुगतान किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने विभाग के पीएस सहित विभाग को बधाई दी एवं सभी किसानों को राशि मिलने पर प्रशंसा जाहिर की ।
नवीन परिवारों को पात्रता पर्ची का वितरण सितंबर 2020 से फरवरी 2021 की अवधि में 9.24 लाख (98%) पात्रता पर्चियों का वितरण। शत प्रतिशत पात्रता पर्ची वितरण करने वाले जिले – जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, राजगढ, सीहोर, मन्दसौर, खण्डवा, सिंगरौली, बड़वानी, श्योपुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा।फरवरी 2021 में 783079 परिवारों ने राशन प्राप्त किया। जनवरी, 2021 में 22,532 उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव का आयोजन किया गया।
अन्न उत्सव में 56,500 मे.टन खाद्यान का वितरण किया जा चुका है। अन्न उत्सव में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया, दुकानवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं। फरवरी, 2021 से अन्न उत्सव में अब तक हितग्राहियों को वितरित सामग्री की पावती का प्रदाय की गई, सामग्री की सही तौल का परीक्षण,सतर्कता समिति की भागीदारी सुनिश्चित की गई और उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं का प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान ने माफिया के विरुद्ध प्रकरणों पर की गई कार्यवाही , महिला अपराध, कानून व्यवस्था की समीक्षा की
अवैध रेत परिवहन के प्रकरणों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी गई रेत परिवहन के प्रकरणों में निराकरण करने वाले प्रथम 3 जिलों में इंदौर,शहडोल एवं देवास हैं,रेत खनिज के संबंध में 199 वाहन राजसात किए गए। फरवरी माह में 199 वाहन,मशीन जब्त कर राजसात किए गए लगभग 200 वाहन राजसात करने की अब तक की सबसे बड़ी प्रकरणों पर की गई कार्यवाही है।
इंदौर में 40 प्रकरण दर्ज हुए और सभी का निराकरण हुआ और अर्थदंड के रूप में 23 लाख रुपये की राशि जमा हुई,शहडोल जिले में कुल दर्ज प्रकरण 27 हुये जिनमें सभी का निराकरण हुआ तो वहीं 1.25 लाख रुपये की राशि अर्थदण्ड के रूप में जमा हुई,देवास में 20 प्रकरण दर्ज हुए और 19 का निराकरण हुआ तो वहीं 3.90 लाख रुपये की राशि अर्थदण्ड के रूप में जमा हुई फरवरी माह में अवैध रेत परिवहन में कुल मामले 546 , जिसमें 1 करोड़ की कुल वसूली की गई ।
फरवरी 2021 तक अवैध रेत परिवहन के 6088 मामलो में 20 करोड़ की वसूली की गई ।
582 भार क्षमता से अधिक परिवहन करने वाले वाहनों की बॉडी बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई,जिसमें भोपाल में 250, सीहोर में,150,विदिशा में 42,जबलपुर में 40, देवास में 35 और दतिया में 22 पर कार्यवाही की गईं अवैध शराब पर की गई कार्यवाही
समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही में प्रकरणों की संख्या 14794 बताई गई जिसमें 12 लाख 82 हजार 920 लीटर मदिरा शराब जब्त की गई,जिसकाअनुमानित मूल्य 9 करोड़ 28 लाख 29 हजार 313 रुपये हैं और 11,845 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया 14 पर एन.एस.ए. के तहत, 79 पर जिला बदर की कार्यवाही की गई 197 वाहन जब्त किये गए, जिनमें 141 को राजसात किया गया।
सीएम के समक्ष बताया गया की चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध 31 अपराध पंजीबद्ध कर कुल 4327 निवेशकों को 16.41 करोड़ वापस कराये गये।
फरवरी में 2480 एकड़ जमीन कीमती 563 करोड़ की मुक्त् कराई गई।
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान के समक्ष बताया गया की बडे मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान में अब तक 10,176 रेग्यूलेटरी नमूनें, 92,098 सर्विलेंस नमूनें, 9.25 करोड के अमानक खाद्य पदार्थ जप्त किये गए,965 प्रकरण न्यायालय में दर्ज किए गए , 1.83 करोड रू. से अधिक अर्थदण्ड की वसूली की गई। 255 एफ.आई.आर., 32 एन.एस.ए., 128 खाद्य प्रतिष्ठान सील, 07 अवैध फेक्ट्रियों को तोड़ा गया एवं 86 खाद्य प्रतिष्ठानों के खाद्य लायसेंस , पंजीयन निलंबित किये गये हैं।
कलेक्टर इंदौर का उल्लेख करते हुए कहा की उन्होंने भू-माफियाओं के विरुद्ध कैसे सफलतापूर्वक अभियान चलाया है, उसका एक प्रेजेंटेशन दें। इससे दूसरे जिलों को भी लाभ होगा। हम जनता से फीडबैक लेने के लिए एक नया मैकेनिज्म बना रहे हैं। अलग-अलग तरीके से फीडबैक लेंगे, क्योंकि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस होगा।
जो बेहतर कार्य करेंगे, मैं उन्हें सम्मानित करूंगा, लेकिन जो गड़बड़ करेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। सुशासन देना ही हमारा मूल उद्देश्य है। हर क्षेत्र में हम कैसे और बेहतर हो सकते हैं, इस पर काम करें। इंदौर स्वच्छता में प्रकाश स्तंभ और अन्य नगरों के लिए प्रेरणा है। स्वच्छता के मामले में हर जिला नंबर वन कैसे बने, इसके लिए सब मिलकर प्रयास करें।
#aatmanirbharmp #AatmaNirbharBharat #NayaMP #MadhyaPradesh