मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोरोना से युद्ध है, इस से बाहर निकल कर नहीं, घर मे रहकर लड़ना है,लड़ाई बड़ी है, लंबी चलेगी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 22 अप्रैल 2021 को नगरीय क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना से युद्ध है, इस से बाहर निकल कर नहीं, घर मे रहकर लड़ना है। लड़ाई बड़ी है, लंबी चलेगी, जड़ो पर प्रहार करना होगा।
संक्रमण की चैन तोड़ना जरूरी, मूल मंत्र है संक्रमण की चेन तोड़ना है। ये कोरोना कर्फ्यू जनता के द्वारा जनता के लिए लगाया है
जनता कहे- मैं घर में रहूंगा, जितना बाहर निकलेंगे, उतना कोरोना फैलेगा। 30 अप्रैल तक लोग घर में रहे, आपसे सहयोग की अपेक्षा है।
टेस्ट की रिपोर्ट में समय लग सकता है, टेस्ट के साथ ही दवा शुरू करें। लक्षण है तो दवाई शुरू करे।
कोविड केयर सेंटर बेहतर बनाए गए है, इंदौर भोपाल के प्रयासों की सराहना की।
पॉजिटिव है तो कोविड केयर सेंटर में आ जाए। आइसोलेट मरीजों को 2 बार फोन की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा एक सुखद समाचार है लोग होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे है।
बाकी दवाइयों में दिक्कत नहीं है। रेडमेसीविर इंजेक्शन के लिए भी हम अलग-अलग कंपनियों से बात कर रहे हैं, जहां जरूरत हुई वहां हवाई जहाज से भी भेज रहे हैं। छिंदवाड़ा खंडवा बुरहानपुर के प्रयासों की सराहना।
पहले काढ़ा बांटा था फिर से काढ़े के पैकेट बांटे जाएंगे
मुख्यमंत्री ने बताया आज पूरा देश इससे लड़ रहा है प्रधानमंत्री जी का पूरा सहयोग है
आपूर्ति में कसर नहीं छोड़ेंगे, न ऑक्सीजन की न इंजेक्शन की
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर स्वस्थ रखना है
स्वच्छता शहर की प्रमुख विषय है, स्वच्छता का काम भी होता रहे, ताकि संक्रमण को इस स्तर पर कम या समाप्त करने की कोशिश कर सकें
स्वेच्छा से भी जब कोरोना कर्फ्यू होता है तो कई लोग रोजी और रोटी के लिए परेशान होते हैं, हमने तय किया है फैक्ट्री चलती रहेंगी
कई गतिविधियां ऐसी हैं जिनसे लोगों की रोजी-रोटी चलेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा छोटे-छोटे फुटपाथ पर काम करने वाले स्ट्रीट वेंडर जिनका हमने रजिस्ट्रेशन करके 10 हजार रुपये पिछले कोरोना में, जिससे उनकी आजीविका पटरी पर आए इस बात का प्रयास किया था,3 महीने का राशन सब को निशुल्क दिया जाएगा, जिसमें छोटे छोटे कारोबारी गरीब भाई बहन शामिल है।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया स्ट्रीट वेंडर के खाते में तत्काल एक-एक हजार रुपये डालने की व्यवस्था
आवश्यकता पड़ेगी तो वो चिंता ना करें, वो अपनी जान की चिंता करें जहान हम लोग बचा लेंगे
कल से अभियान शुरू हो रहा है योग से निरोग
ध्यान, प्राणायाम, योग के अद्भुत लाभ हैं, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की चीजें सुनिश्चित करना होगी, इस अभियान में भी आप सबका सहयोग चाहिए
टीकाकरण अधिक से अधिक करवाइए ताकि सब सुरक्षित रहें,टीकाकरण का अभियान चल रहा
टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है आप सभी का सहयोग आवश्यक है
मध्यप्रदेश में टीका निशुल्क लगेगा, 1 तारीख से 18 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण होगा
ये महामारी अभी चलेगी कोई तारीख नहीं बता सकता।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा पिछली बार भी मध्यप्रदेश ने सबकी चिंता करने का काम किया था, आपके सहयोग से इस अभियान को गति मिलेगी, निश्चित तौर पर हम जीतेंगे कोरोना हारेगा,आप सब की सक्रियता अभिनंदनीय है, यह लड़ाई लंबी चलना है। इस बार भी अगर मजदूर लौटते हैं तो इनके काम और भोजन की व्यवस्था हम सबकी जिम्मेदारी है संक्रमण कम होगा तो सभी चीजें ठीक होती चली जाएंगी,स्ट्रीट वेंडरों को दिये जाएंगे एक-एक हजार रुपये,कल से शुरु होगा योग से निरोग अभियान,मध्यप्रदेश में 18 साल से ऊपर वालों को लगेगा निशुल्क टीका।