मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज केंद्रीय मंत्रीगण, अमित शाह,राजनाथ सिंह,नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल ,प्रकाश जावड़ेकर और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से चर्चा कर, कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराया

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 24 अप्रैल 2021 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल,केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश विधान सभा में मुख्यविपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से फोन पर चर्चा की ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा के पश्चात तय हुआ कि बीना में बन रहे 1000 बिस्तर के अस्थायी अस्पताल के निर्माण में DRDO-डीआरडीओ, मध्यप्रदेश शासन की पूरी मदद करेगा । इस अस्पताल के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बीना रिफायनरी द्वारा सुनिश्चित की गई है।

इसके साथ ही इंदौर जामनगर ऑक्सीजन एयर रुट के बाद अब ग्वालियर रांची और भोपाल रांची ऑक्सीजन एयररुट से ऑक्सीजन की सप्लाई मध्यप्रदेश को की जाएगी । मध्यप्रदेश से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर वायुसेना के विमान से भोपाल ग्वालियर से रांची जाएंगे और वहां से सड़क मार्ग से भरे टैंकर वापस आएंगे ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की, चर्चा के बाद यह तय हुआ कि ऑक्सीजन के टैंकर का वायुमार्ग, रेलमार्ग और सड़क मार्ग से मध्यप्रदेश के लिए परिवहन होना है, उसमें गृह मंत्रालय का पूरा सहयोग व समन्वय रहेगा । अमित शाह ने आश्वस्त किया कि मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार अपना पूरा सहयोग करेगी ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा की चर्चा के पश्चात यह तय हुआ कि रेल मंत्रालय, मध्य प्रदेश को भोपाल के लिए ऑक्सीजन ट्रेन प्रदान करेगा, यह ट्रेन बोकारो से रांची होते हुए भोपाल आएगी जिसमें ऑक्सीजन के भरे टैंकर मध्यप्रदेश लाए जाएंगे ।
इसके साथ ही रेल मंत्री ने प्रदेश की सभी आवश्यकताओं के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से फोन पर चर्चा की, मुख्यमंत्री ने कमलनाथ को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराया ।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कमलनाथ जी को बताया कि पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर को झांसी से भोपाल एयर एम्बुलेंस से लाने के निर्देश दिए गए है ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से फोन पर चर्चा की जिसके पश्चात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी फोन पर चर्चा की, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित BHELप्लांट से भोपाल के अस्पतालों के लिए और अधिक ऑक्सीजन की सप्लाई पर बात की ।

चर्चा के दौरान तय हुआ कि BHEL- बीएचईएल के ईडी आज शाम मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिलकर इस विषय पर विस्तृत चर्चा करेंगे ।

Exit mobile version