ग्रामीणों को ग्राम स्थापना दिवस पर ग्राम सभा में शामिल होने का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान ने दिया न्यौता,ग्राम जैत में पहुँचे ग्रामीणों के घर
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम जैत का भ्रमण कर ग्रामीणों को गाँव के जन्मदिन और ग्रामसभा में सम्मलित होने का न्यौता दिया। ग्राम जैत की गलियों को लीप-पोतकर और फूलों से सजाया गया था।मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद थी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों से उनके सुख-दुख की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण सड़कों और नाले का पानी रोकने के लिए निर्माण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने गाँव के भ्रमण में पुराना घर, बड़े पटेल तिराहा, समला मोहल्ला में श्री विक्रम कक्का, श्री मुन्ना केवट, श्री गोरलाल, श्री संतोष केवट, श्री माखन केवट, श्री तेज सिंह, श्री नीरज जाट और श्री प्रकाश जाट के घर पहुँचकर ग्रामीणों से बात की और उन्हें ग्रामसभा में सम्मिलित होने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्री उमेश बड्डे के खलिहान, श्री आशाराम साहू के घर, श्री आनंद मालवी की दुकान, सरपंच के घर और आँगनवाड़ी केन्द्र भी पहुँचे।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का शाल श्रीफल, तिलक, फूलमालाओं और तौलिया आदि भेंटकर से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बेटियों से दुलार किया और उन्हें खूब मन लगाकर पढ़ने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने नवदम्पतियों को भी आशीर्वाद दिया।