मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान 29 जुलाई को करेंगे बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंक स्तर पर प्राप्त सहयोग और वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद कर प्रकरणों के तेजी से मंजूरी और हितग्राहियों को लाभान्वित करने पर चर्चा होगी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंक स्तर पर प्राप्त सहयोग और वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद कर प्रकरणों के तेजी से मंजूरी और हितग्राहियों को लाभान्वित करने पर चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में आगामी 29 जुलाई को होने वाली राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में एजेंडा के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, वित्त विभाग के अधिकारियों सहित बैंकर्स समिति के सदस्य और बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में स्वामित्व योजना, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडर्स की कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, डिजिटल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम, सीएम हेल्प लाइन में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना और लघु उद्यमियों को दी जाने वाली सहायता और अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा योजनाओं के बारे में दिए गए सुझावों पर चर्चा और समीक्षा होगी।