भोपाल शहर में सर्दी की व्यवस्था देखने खुद निकले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रात्रि में जगह जगह पहुंचे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 17,जनवरी 2022 को रात्रि भोपाल के रेन बसेरे का दौरा कर बताया की में भयानक सर्दी है और ऐसी सर्द रातों में गरीब भाई-बहन और विशेषकर वह भाई जो मजदूरी करने आते हैं तो कई बार सोने की जगह नहीं मिलती तो, फुटपाथ पर ही सो जाते हैं।

आज वह व्यवस्था देखने निकला हूं यहां इस रेन बसेरे में, मैं पिछले साल भी आया था लोग यहां पर हैं,कंबल गद्दे ओढ़ने की व्यवस्था है, अलाव भी जल रहा है। मुझे लगता है कि यहां स्थान बढ़ाने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि जो, एक पलंग है अगली बार ऐसी व्यवस्था करें कि दो पलंग ऊपर नीचे हो जाएं ताकि, ज्यादा लोग सो सकें।

दो लोगों का स्वास्थ्य भी यहां ठीक नहीं था उन्हें अस्पताल भेजने के निर्देश दिए हैं, लोगों ने भोजन, का भी यहां बताया है दीनदयाल रसोई केंद्र में यहां भोजन मिलता है।

व्यवस्थाओं से लोग संतुष्ट हैं, लोगों को यहां इस बसेरे में सहारा मिलता है व्यवस्थाएं अच्छी हैं और बेहतर करने की जरूरत है।

मुझे लगा कि थोड़ा कंजस्ट्रेड ज्यादा है जगह और बढ़ाने की जरूरत है यहां और कैसे लोग ज्यादा ठीक से रह सके उसका इंतजाम भी करेंगे।
शीतलहर के चलते मुख्यमंत्री का रैन बसेरा का निरीक्षण…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के रैन बसेरे का किया निरीक्षण…

भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल के पास बने रैन बसेरे का किया निरीक्षण…

रेन बसेरे में निरीक्षण के दौरान लोगों से मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा…

रेन बसेरा में रुके लोगों से खाना और तबियत का जाना हाल…

लोगों से मुख्यमंत्री ने की अपील कोरोना संक्रमण के कारण लोग मास्को और कोरोना गाइडलाइन का करे पालन.

चार बत्ती चौराहे पर अलाव ताप रहे लोगों से कि मुख्यमंत्री ने बात

आसपास के लोगों से भी ली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी

एक व्यक्ति ने अपने बच्चे के इलाज की कही बात मुख्यमंत्री ने तुरंत ही अधिकारियों को निर्देशित कर इलाज कराने की पूरी व्यवस्था करने के लिए निर्देश
रेलवे स्टेशन भोपाल भी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

Exit mobile version