मध्यप्रदेश सरकार राहत,पुनर्वास और पुनर्निर्माण पर काम कर रही है – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कहा कल वे श्योपुर कला और शिवपुरी बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में गया था मुझे यह कहते हुए संतोष है।
बाढ़ के महा विभीषिका के बाद हमने उस समय तो बचाव का काम किया था बाद में 12 विभागों को सम्मिलित कर मंत्रियों की टास्क फोर्स टीम बनाई थी।
लगातार हम लोग तीन मुद्दों पर काम कर रहे हैं पहली राहत दूसरा पुनर्वास तीसरा पुनर्निर्माण राहत वितरण का काम तेजी से चल रहा है कई लोगों के खाते में पैसा पहुंच चुका है।
फसलों के नुकसान का भी नहीं पहुंचा है उसके आकलन में समय लगेगा लेकिन, जो तात्कालिक राहत राशि है वह अनाज का प्रबंध उसके साथ साथ जो हमने फैसला लिया है कि जिस के मकान टूट गए हैं पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं उन मकानों का निर्माण करेंगे।
इसके लिए भी जो हमने तय किया था लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि उसका वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।
बीमारियां ना फैले इसके आवश्यक उपाय किए गए हैं तात्कालिक आवास की सुविधा मिल जाए इसकी कोशिश की गई है और अभी पुनर्निर्माण के कामों में समय लगेगा।।
क्योंकि, अभी सड़कें बिजली बहाल कर दी है कल 5 गांव बचे थे जहां पूरी तरह से बिजली बहाल नहीं हुई थी उनमें से 2 गांव में आज बिजली बहाल हो जायेगी और बाकी गांव में 2 दिन के अंदर बिजली बहाल हो जायेगी सड़के और पुल जो टूटें है टूट पुलों को बनाने में समय लगेगा लेकिन हम हर संभव प्रयास कर रहे है।