खरीफ 2020 व रबी 2020-21 के 49 लाख दावों के भुगतान के रूप में 7,600 करोड़ रुपये का वितरण 12 फरवरी 2022 को किया जाएगा। यह राशि सीधे किसान भाइयों के खातों में अंतरित की जाएगी
एमपीपोस्ट, 11,फरवरी 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 फरवरी 2022 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के 49 लाख किसानों को खरीफ 2020 व रबी 2020-21 के 49 लाख दावों के भुगतान के रूप में 7,600 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा।
फसल क्षति दावा राशि सीधे किसान भाइयों के खातों में अंतरित की जाएगी । मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार, 12 फरवरी 2022 को दोपहर 12 बजे न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड, कोठी बाजार, बैतूल में सिंगल क्लिक से खाते में राशि का अंतरण करेंगे।
खरीफ 2020 और रबी 2020-21 के 49 लाख दावों का खरीफ़ की – सोयाबीन ,धान ,मक्का ,अरहर,उड़द मूंग। मूंगफली ,तिल, कपास, ज्वार ,बाजरा एवं रबी की – गेहूं ,सिंचित और असिंचित चना ,सरसों, मसूर,अलसी का भुगतान किया जाएगा। कार्यक्रम में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल भी उपस्थित रहेंगे।