देशप्रमुख समाचारराज्‍य

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पेड़ लगाना पृथ्वी को बचाने के अभियान

पर निकल पढ़े हैं सभी से सहयोग करने का किया आग्रह
जन्म-दिन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न स्थानों पर लगाए पौधे
मुख्यमंत्री श्री चौहान का जन्म-दिन बना वृक्ष महोत्सव

पेड़ लगाना पृथ्वी को बचाने का अभियान है। यह अत्यंत पुनीत कार्य है। इस पवित्र सामाजिक अभियान को सफल बनाने के लिए मैं निकल पड़ा हूँ। आप सब इस कार्य में पूरा सहयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं अपने जन्म-दिन पर आप सभी से आग्रह और अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक पौध-रोपण करें, यही मेरे लिये सच्चा उपहार होगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्म-दिन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर मंत्रि-परिषद के सदस्यों, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सामूहिक रूप से पौध-रोपण किया। सभी ने पौध-रोपण में अत्यंत उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का जन्म-दिन वृक्ष महोत्सव बन गया।

सुबह रोपा बेलपत्र का पौधा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म-दिन पर सुबह सबसे पहले अपने निवास पर बेलपत्र का पौधा रोपा। इस अवसर पर सांसद श्री वी.डी. शर्मा, मंत्री सर्वश्री विजय शाह, डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित श्री हितानंद और श्री लोकेंद्र पाराशर आदि उपस्थित थे।

परिवार के साथ किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने निवास पर अपने परिवार के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय तथा कुणाल ने नारियल, शमी तथा आँवले के पौधे रोपे।

स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया के साथ किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ पौध-रोपण किया। उन्होंने बरगद सहित लगभग 25 प्रजातियों के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर धरती को बचाने के लिए पेड़ लगाने के इस पवित्र सामाजिक अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए मीडिया तथा अन्य सभी की सराहना की और धन्यवाद दिया।

विधानसभा परिसर में लगाए पौधे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम और मंत्रि-परिषद के सदस्यों के साथ विधानसभा परिसर में कदंब के 6 पौधे रोपे।

मंत्रालय में खिरनी का पौधा लगाया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन मंत्रालय में फलदार खिरनी का पौधा लगाया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पेल्टाफॉर्म, मंत्री श्री कमल पटेल, मंत्री श्री मोहन यादव, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल ने भी पौधे लगाए। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने पुत्रंजीवा, अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार ने गूलर का पौधा लगाया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री के. के. सिंह, श्री मलय श्रीवास्तव, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री मोहम्मद सुलेमान, श्री एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास, श्रीमती दीप्ति गौर मुखर्जी, श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, श्रीमती दीपाली रस्तोगी, श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, श्री नीरज मंडलोई, श्री अशोक शाह, श्री संजय शुक्ला, श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह के साथ मंत्रालय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सुधीर नायक सहित मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मंत्रालय परिसर में पीपल, आम, करंज, पाखर और सप्तपर्णी आदि के पौधों का भी रोपण किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button