विकास परियोजनाओं में कटने वाले वृक्षों से कई गुना अधिक वृक्ष लगाए जाएं-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा
वनों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास परियोजनाओं को वन विभाग की स्वीकृति संबंधी बैठक ली
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में विकास परियोजनाओं में कटने वाले वृक्षों से कई गुना वृक्ष लगाए जाएं, जिससे पर्यावरण को हानि न हो। लगाए गए पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल की जाए। छतरपुर जिले की विकास परियोजना में 02 लाख वृक्ष कटने का अनुमान है, इनके स्थान पर वहाँ 10 लाख पौधे लगाए जाएं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कैम्पा फण्ड का उपयोग क्षतिपूर्ति वनीकरण, वृक्षारोपण, रखरखाव, बिगड़े वनों के सुधार, वन्यप्राणी रहवास विकास, वन एवं वन्यप्राणी प्रबंधन, वन अधोसंरचना विकास आदि कार्यों के लिए किया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से विकास परियोजनाओं में वन विभाग द्वारा दी जाने वाली स्वीकृतियो तथा प्रदेश में कैम्पा फण्ड के उपयोग संबंधी बैठक ले रहे थे। बैठक में वन मंत्री कुँवर विजय शाह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल आदि उपस्थित थे।
इस वर्ष 3 करोड़ 36 लाख पौधे लगाए जाएंगे
कैम्पा फण्ड से इस वर्ष प्रदेश में 33686 हेक्टेयर क्षेत्र में 03 करोड़ 36 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। गतवर्ष प्रदेश के 38063 हेक्टेयर क्षेत्रफ़ल में 02 करोड़ 86 लाख पौधे लगाए गए।
कैम्पा फण्ड से मध्यप्रदेश में कराए गए कार्य
कैम्पा फण्ड से मध्यप्रदेश में
वृक्षारोपण क्षेत्र तैयारी 33686.94 हेक्टेयर में, वृक्षारोपण रखरखाव 69057.57 हेक्टेयर में, बिगड़े वनों का सुधार 6194.51 हेक्टेयर में, वन्यप्राणी रहवास विकास 12577.20 हेक्टेयर क्षेत्र में, आवास क्षेत्र उपचार 7362.00 हेक्टेयर में, बांस वनों का सुधार 46000 हेक्टेयर क्षेत्र में तथा अधोसंरचना विकास के कार्य रोपणी उन्नयन (11 अनुसंधान विस्तार केन्द्रों) एवं डिपो उन्नयन (06) कार्य किए गए।