देशप्रमुख समाचारराज्‍य

मुख्यमंत्री,मध्यप्रदेश,शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को विकास कार्यों व अन्य विषयों की जानकारी दी


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज 03,फरवरी 2022 को नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

2022 में पीएम के साथ मुख्यमंत्री की हुई पहली वन् टू वन मुलाकात हुई।

मध्यप्रदेश के विकास कार्यों व अन्य विभिन्न विषयों की जानकारी दी।

पूर्व में 30 सितम्बर 2021 को हुई मुलाक़ात मे पीएम द्वारा मुख्यमंत्री को दिये गये निर्देशो के पालन प्रतिवेदन की जानकारी दी।

दिसंबर 2021 में उत्तर प्रदेश में सीएम कॉन्क्लेव हुई थी, उसमें जो निर्णय लिए गए थे, उसमें मध्यप्रदेश ने कितना काम किया उसकी जानकरी भी पीएम को दी गई

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को यूनियन बजट 2022-23 में केन बेतवा लिंक परियोजना हेतु स्वीकृत बजट के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया ।

मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जानकारी देते हुए
बताया की जल जीवन मिशन के तहत बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम , वेस्ट टू वेल्थ की दिशा में प्रदेश के प्रयासों एवं विशेष कार्यक्रम की जानकारी दी साथ ही महिला स्व सहायता समूह को पोषण आहार संयत्रों की चाबियाँ वितरण के कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आयुष्मान भारत योजना को विभिन्न राज्यों से प्राप्त सुझाव की प्राथमिक रिपोर्ट दी

ओमकारेंश्वर में बन रहे स्टेच्यू ऑफ वननेस् की,उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट की जानकारी,

मध्यप्रदेश के गांवों , कस्बो का एक दिन तय कर जन्मदिन मनाने और वहां के विकास के लिए चर्चा अभियान के बारे में जानकारी,मध्यप्रदेश शासन द्वारा अडॉप्ट एन् आंगनवाड़ी अभियान की जानकारी ,कृषि के विविधीकरण को लेकर मध्यप्रदेश में किये जा रहे प्रयासों की जानकरी प्रधानमंत्री को दी।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ने वन विभाग से जुड़े मुद्दे- बिगड़े वनों का सुधार, , वन संरक्षण अधिनियम को लेकर कुछ सुझाव प्रस्तुत् किये

लोक परिसंपत्ति प्रबंधन को लेकर जानकारी,इसकी मॉनिटरिंग मघ्यप्रदेश में की जा रही है। भारत सरकार द्वारा इस विषय में प्रदेश के अच्छे प्रयासों के लिए विशेष फंड भी मिला है के बारे में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अवगत कराया।

इसके साथ अन्य विषयों पर भी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा हुई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button