टेक्नोलॉजीदुनियादेशप्रमुख समाचारराज्‍य

शासन में जनभागीदारी का सबसे बड़ा मंच, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश कमल नाथ 27 जनवरी को नागरिकों को समर्पित करेंगे

 

नागरिक सीएम से सोशल मीडिया के जरिये कैसे जुड़ें यह भी होगा मंच पर

 

शासन में नागरिकों की भागीदारी और ज्ञान आधारित प्रदेश के रूप में स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री कमल नाथ ने एक विजन तैयार किया है। इसका लक्ष्य हैं प्रत्येक नागरिक को उपयोगी डिजिटल अधोसंरचना उपलब्ध कराना, सेवाओं की मांग करने पर तुरंत उपलब्ध कराना एवं नागरिकों का डिजिटल सशक्तिकरण और शासन में जनभागीदारी।

नागरिकों के डिजिटल सशक्तिकरण और शासन में जनभागीदारी के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि नागरिकों की शासन में सक्रिय सहभागिता हो, इसलिए एक सुदृढ़ डिजिटल प्लेटफार्म बनाया जाए जहां नागरिक शासन की नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं के संबंध में अपने बहुमूल्य सुझाव दे सकें। इसके अलावा जनहित के विषयों पर सार्थक चर्चा कर सकें। शासन के निर्णयों के संबंध में भी अपना मत दे सकें और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग दे सकें।

एमपीपोस्ट को मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश कमलनाथ इस दिशा में एक अभिनव पहल प्रारंभ करने जा रहे हैं 27 वे जनवरी 2020 को एक नया इंटरेक्टिव पोर्टल WWW.MYMP.MP.GOV.IN प्रदेश की जनता को समर्पित करेंगे। यह पोर्टल सहभागी शासन की दिशा में एक अलग तरह का प्रथम डिजिटल इंगेजमेंट प्लेटफार्म है ।

WWW.MYMP.MP.GOV.IN पोर्टल पर नागरिकों की शिकायतों, समस्याओं, मांगों आदि के निराकरण की व्यवस्था को शामिल नहीं किया गया है। इसके लिए पहले से सीएम हेल्पलाइन, जनशिकायत निवारण विभाग एवं जन सुनवाई जैसे साधनों का उपयोग हो रहा है। इस पोर्टल पर केवल पूर्व निर्धारित विषयों पर ही चर्चा की जा सकेगी और सुझाव आमंत्रित किये जा सकेंगे। पोर्टल पर जो फीचर्स रहेंगे उनमें शासन की नीतियों, कार्यक्रमों, नवाचारों पर सुझाव प्राप्त करना प्रमुख है। सार्वजनिक महत्व के विषयों पर नागरिकों से चर्चा के लिए फोरम, सर्वे एवं ओपिनियन पोल करना, नागरिकों को प्रतियोगी वातावरण में रचनात्मक कार्य प्रदान करना, नागरिकों से प्राप्त आईडियाज पर फॉलोअप की जानकारी शेयर करना।

सीएम एमपी कमलनाथ से नागरिक सोशल मीडिया के जरिये कैसे जुड़ सकें मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया पर हो रही एक्टिविटी कैसे देख सके उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो कैसे किया जाए इन सभी जानकारी से यह पोर्टल परिपूर्ण रहेगा। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश का इस पोर्टल पर ब्लॉग भी रहेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button