देशप्रमुख समाचारमहत्वपूर्ण आलेखराज्‍यसेहत

मध्यप्रदेश के अस्पतालों में बिस्तर की संख्या बढ़ती जा रही है,भोपाल में एम्स भोपाल को अब मल्टी केयर अस्पताल के रूप में तब्दील किया जा रहा है,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पुनः मध्यप्रदेश के नागरिकों से की है…

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया रेमडेसिवियर इंजेक्शन की सप्लाई के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।कल शाम को 10 हजार इंजेक्शन आए हैं वे अलग-अलग स्थानों पर भिजवाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्राइवेट अस्पताल खुद अपने स्रोतों से इंजेक्शनस मंगवाए ये भी कहा गया है।

 

 

एम्स भोपाल में में पर्याप्त बिस्तर को कोविड पेसेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे। पहले से जो पेसेंट बीमारी के भर्ती हैं उनके अतिरिक्त बाकी जो बिस्तर बचे हैं वह खाली होंगे वह कोविड के पेशेंट के लिए होंगे।आज 10, हजार से ज्यादा पॉजिटिव प्रकरण आए हैं लेकिन कल और आज की संख्या में बहुत बड़ा अंतर नहीं है।इ सलिए लगातार प्रयास करें तो यह संभव है कि तेजी से जो संक्रमित भाई बहनों की संख्या बढ़ रही है उस परनियंत्रण कर पाएं।
सबसे पहले जरूरी वही है कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के सभी उपाय किए जाएं। इसमें आप सभी बहन भाई सहयोग करें।क्योंकि, आपकाआत्मअनुशासन, खुद का संकल्प, खुद की इच्छा शक्ति, गांव ,मोहल्ले में संक्रमण नहीं फैलने देंगे। इसके लिए मिलकर साथ बढ़ना पड़ेगा कल कोरोना वॉलिंटियर्स से भी चर्चा की वह भी उत्साह से काम में लगे हुए हैं।संयम धैर्य और उत्साह से इस महामारी से जीतने में लगे है। हम सब मिलकर इस पर विजय प्राप्त करेंगे। यह अपील मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पुनः मध्यप्रदेश के नागरिकों से की है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया रेमडेसिवियर इंजेक्शन की सप्लाई के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।कल शाम को 10 हजार इंजेक्शन आए हैं वे अलग-अलग स्थानों पर भिजवाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्राइवेट अस्पताल खुद अपने स्रोतों से इंजेक्शनस मंगवाए ये भी कहा गया है।
50 हजार रेमडेसिवियर इंजेक्शन की सप्लाई का आदेश दिया है वो जल्दी आ जाये इसकी कोशिश की जा रही है सिप्ला सहित तीन अलग-अलग कम्पनियों से चर्चा की है वहां से सकारात्मक जवाब मिला है।
शिवराज सिंह चौहान ( मुझे ) विश्वास है कि रेमडेसिवियर इंजेक्शन का संकट समाप्त होगा और इनकी पर्याप्त उपलब्धता कर पाएंगे।
हर स्तर पर कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन संक्रमण कि चैन तोड़ना यह बहुत जरूरी है,इसलिए कई जगह जनता जनार्दन ने क्राइसेस मैनेजमेंट के साथ मिलकर कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के नागरिकों से अपील की है संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए वह खुद आगे आएं अलग-अलग पंचायतें,गांव नगरों में अलग-अलग मोहल्ले, कॉलोनी वार्ड, रहवासी संघ,मिलकर यह फैसला करें कि संक्रमण की चेन तोड़ने हम अपनी मर्जी से बाहर नहीं निकलेंगे।समान इत्यादि की व्यवस्था बनाना है तो 1-2 व्यक्ति तय करके जा सकते है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मध्यप्रदेश के किसान भाई भी गांव से जिनका नाम उपार्जन की सूची में आता है उनको एसएमएस से ( संदेश ) जाता है, उपार्जन के लिए गेहूं लाने वही व्यक्ति जाएं अनावश्यक भीड़ ना जाए।

मिलकर हम लड़ रहे हैं और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विश्वास है जल्दी कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भारत सरकार को मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान का आभार माना
मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए मंत्रीद्वय से आग्रह किया था लगभग 450 मेट्रिक टन ऑक्सीजन जिसमें से गुजरात आईनेक्स से 120 मैट्रिक टन भिलाई आदि स्थानों से 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मध्यप्रदेश को मिली है ।
इस ऑक्सीजन के परिवहन के लिए युद्ध स्तर पर टैंकरों की व्यवस्था कर रहे हैं अभी तक निजी स्त्रोतों से पांच टैंकर सभी को मिल गए हैं।

अभी तक जो ऑक्सीजन ला रहे थे उनसे अतिरिक्त हैं जिससे 132 मैट्रिक टन ऑक्सीजन में सप्लाई मिलेगी और ऑक्सीजन सप्लाई करेंगे।

ऑक्सीजन कि प्रदेश में पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे इसके लिए स्वयं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सरकार लगातार भारत सरकार के संपर्क में हैं और वहां से पूरा सहयोग किया जा रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button