मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार मध्यप्रदेश सरकार राज्य के समस्त आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराने के लिए संकल्प बद्ध
राज्य शासन ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तीन मुख्य घटक है –
एमपीपोस्ट, 07 मई, 2021,भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने शुक्रवार 7 मई को को एक जानकरी के जरिये बताया की प्रथम घटक में मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा संचालित अस्पताल समस्त जिला चिकित्सालय, समस्त सिविल अस्पताल एवं कोविड उपचार करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रदेश सरकार द्वारा समस्त कोविड मरीजों को पूर्णत निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए शासकीय अस्पतालों में 395 आई.सी.यू./ एच.डी.यू 13334 ऑक्सीजन बेड एवं 20601 आईसोलेशन बैड उपलब्ध कराये गये है तथा निरंतर इसमें वृद्धि करने के प्रयास चल रहे है ।
द्वितीय घटक में प्रदेश के कुछ जिलों में निजी विद्यालय द्वारा संचालित अस्पतालों में आवश्यक संख्या में आईसोलेशन एवं आई.सी.यू./एच.डी.यू. में अनुबंधित किये गये है। वर्तमान में 3075 विभिन्न श्रेणी के बेड इस हेतु उपलब्ध है। समस्त अनुबंधित बेड पर भर्ती होने वाले प्रदेश के कोविड मरीजों को पूर्णतः निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
तृतीय घटक में प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के निःशुल्क उपचार हेतु आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। इसके कार्डधारी आयुष्मान संबंद्ध अस्पताल में निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते है। राज्य शासन ने संबंद्र अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड आयुष्मान हितग्राहियों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश भी दिये है, परन्तु कोविड संक्रमण के प्रथम एवं द्वितीय चरण के अनुभव से यह तथ्य सामने आया है कि संबंद्ध आयुष्मान अस्पतालों में कोविड उपचार हेतु आरक्षित बेड का उपयोग अत्यन्त कम हो पाया है। विवेचना में यह निष्कर्ष निकला है कि वर्तमान आयुष्मान पैकेज में कोविड-19 का इलाज साध्य नहीं है और साथ ही इन मबिस्तरों की उपलब्धता का पर्याप्त प्रचार नहीं हो पाया है। इस कारण आयुष्मान कार्डधारी परिवारों का नि:शुल्क कोविड उपचार करने के लिए राज्य शासन द्वारा निम्नानुसार निर्णय लिये गये हैं