एमपी में कोरोना सामान्य- सीएम एमपी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के 52 में से 48 जिलों में कोरोना का एक भी प्रकरण नहीं है
52 में से 48 जिलों में कोरोना का एक भी प्रकरण नहीं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कि कोरोना की स्थिति की समीक्षा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के 52 में से 48 जिलों में कोरोना का एक भी प्रकरण नहीं है। भोपाल, छतरपुर, ग्वालियर और मुरैना में मात्र एक-एक पॉजिटिव केस हैं। प्रदेश में पात्र बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उत्तर भारत के जिन राज्यों में तुलनात्मक रूप से प्रकरण अधिक हैं उन पर नजर रखी जाए और लोग जागरूक एवं सतर्क रहें। बैठक में कोविड की वैश्विक स्थिति तथा देश के अन्य राज्यों में संक्रमण की स्थिति की जानकारी का प्रेजेन्टेशन दिया गया।