मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राज्य के नागरिकों से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये अपील । कोरोना हारेगा मध्यप्रदेश जीतेगा।
www.youtube.com/embed/cJ64lfM6Jlk
कोविड 19 का संक्रमण रोकने के लिए तीन प्रभावी उपाय एक मास्क लगाना,दूसरा, सोशल डिस्टेंसिंग,तीसरा, बार-बार अपने हाथ साफ करना
मध्यप्रदेश के प्रिय बहनों और भाइयों, बेटे और बेटियों एक बार कोविड 19 का संक्रमण फिर तेजी से अपने देश में बढ़ रहा है। हमारा प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। हमारे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में तो 35 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस प्रतिदिन आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी ये संख्या 2 हजार के पार निकल गई है। हमारे कुछ शहर तो ऐसे हैं जहां संक्रमण की ये संख्या अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। असाधारण तेज गति से ये संक्रमण बढ़ रहा है। सरकार इस संक्रमण से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार है। घबराने की जरूरत नहीं है इससे निपटने की हम हर संभव व्यवस्था करेंगे। एक तरफ निशुल्क टेस्टिंग की व्यवस्था, दूसरी तरफ अस्पताल। अस्पताल में बिस्तरों की संख्या, सामान्य बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, दवाइयां, इलाज की पूरी पुख्ता व्यवस्थायें। हम सब करेंगे इसकी चिंता आप न करें। लेकिन वहीं दूसरी तरफ गरीबों को दिक्कत न हो, इसलिये सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ हमनें आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले निजी अस्पतालों में भी गरीबों के निशुल्क इलाज की व्यवस्था की है। अनुबंधित निजी अस्पतालों में भी गरीबों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था की जायेगी। जो भाई-बहन निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। उनके लिये भी फीस की सीमायें हमने तय की हैं। स्थानीय प्रशासन को ये निर्देश है कि उससे ज्यादा इलाज का शुल्क वसूला न जा सके।
यह अपील मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के नागरिकों से आज पुनः की है।
बहनों और भाइयों वैक्सीनेशन इस संकट से निपटने का प्रभावी उपाय है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम टीकाकरण का काम भी पूरी गति से कर रहे हैं। अबतक 31 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अबतक 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्ग भाई-बहनों को और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के ऐसे भाई बहन जो कई बीमारियों से ग्रसित थे उन्हें टीका लगाया जा रहा था। लेकिन प्रधानमंत्री जी के आर्शीवाद से 1 अप्रैल से 45 साल की उम्र से ज्यादा सभी भाई बहनों को जो किसी बीमारी से ग्रसित नहीं भी हैं उन्हें भी टीका लगाया जायेगा।
मेरी आपसे अपील है कि इस संक्रमण से अपने आप को बचाने के लिये टीके जरूर लगवायें और अन्य लोगों को प्रेरित भी करें। संक्रमण रोकने के लिये आपका सहयोग भी मैं चाहता हूं। सरकार अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। परिश्रम की पराकाष्ठा हम करेंगे, प्रयत्नों की परिसीमा करेंगे। लेकिन आपका सहयोग जरूरी है। इस संक्रमण को बढ़ने से अगर रोकना है तो तीन प्रभावी उपाय है
एक मास्क लगाना। मास्क लगाने से वायरस मुंह और नाक से जरिये हमारे शऱीर में नहीं जायेगा। हम संक्रमण से बच जायेंगे।
दूसरा, सोशल डिस्टेंसिंग। आपस में सुरक्षित दूरी रखना। इससे हम वायरस ले जाने वाले कैरियर नहीं बन पायेंगे।
तीसरा, बार-बार अपने हाथ साफ करना। साबुन या सैनिटाइजर से इससे वायरस को हम वहीं मार देंगे और संक्रमण फैल नहीं पायेगा।
आपका सहयोग चाहिये।
हमारे महत्वपूर्ण त्योहार हैं। त्योहार मनायें इससे इनकार नहीं है। लेकिन क्या संक्रमण रोकने के लिये ये त्योहार अपने घर परिवार के साथ नहीं मना सकते? संक्रमण अगर रोकना है तो भीड़-भाड़ से बचना होगा। रस्म निभायें त्योहारों के, परंपरायें पूरी करें पर बिना भीड़-भाड़ के। अगर परंपरा का निर्वाह जरूरी है तो स्थानीय प्रशासन की अनुमति ले के बिना भीड़ के प्रतीकात्मक रुप से परंपरा का निर्वाह कर लें। इससे परंपरा का निर्वाह भी हो जायेगा और हम संक्रमण से भी बच जायेंगे। याद रखिये अगर लापरवाही की तो संक्रमण बढ़ेगा और प्रदेश संकट में फंसेगा। इसलिये हम सब को मिलकर ये उपाय करना है, अपने लिये, अपनों की जान बचाने के लिये, संक्रमण को रोकने के लिये आप सब कोविड 19 के हर गाइडलाइन का पालन करें। आपके जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने इससे निपटने के लिये जो गाइडलाइन बनाई है जो निर्देश दिये हैं उनका पूरी तरह से आप पालन करें।
मुझे पूरा विश्वास है कि संक्रमण से निपटने के लिये आपका हर संभव सहयोग मिलेगा। कोरोना हारेगा मध्यप्रदेश जीतेगा।