मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पुनः कोरोना संक्रमण का मुक़ाबला करने के लिए सभी राजनीतिक दलों, मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष,धर्मगुरुओं,समाजसेवियों, पत्रकार मित्रों,मीडिया हाउसेस से अपील की

YouTube video player

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 05 अप्रैल 2021 को पुनः कोरोना संक्रमण का मुक़ाबला करने के लिए सभी राजनीतिक दलों, मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष,धर्मगुरुओं और समाजसेवियों पत्रकार मित्रों से मीडिया हाउसेस,से अपील की है की कोई भी मतभेद नहीं होने चाहिए , इस समय सारे मतभेद भूल जाओ इस समय एक महामारी का मुकाबला करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा जब मानवता पर संकट हो, तो राजनीतिक दलों की सीमाओं से उठके हम कोई जाती हो, कोई धर्म हो, कोई उपासना पद्धति हो, सब धर्म गुरुओं से अपील करता हूँ,समाजसेवियों , राजनीतिक दलों पत्रकार मित्रों से मीडिया हाउसेस से आग्रह है की इस समय सारे मतभेद भूल जाओ इस समय एक महामारी का मुकाबला हमें करना है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा इसलिए पूरी मानवता एक हो जाए, इकट्ठी हो जाए और हम सब मिलकर इसका मुकाबला करें बिना जन अभियान के

शिवराज सिंह चौहान ने संक्रमण को रोका नहीं जा सकता, क्योंकि संक्रमण जब हम खुले घूमते हैं तब होता है इसलिए सबको जुटना पड़ेगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया के मित्रों से भी प्रार्थना की सारे मीडिया हाउसेस से भी प्रार्थना की है।

Exit mobile version