कोरोना अनुरूप व्यवहार के लिए लोगों को जागरूक भी करें तथा सख्ती भी करें – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
अधिक से अधिक टेस्ट करें व कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करें
ब्लेक फंगस के उपचार पर दें विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अनलॉक प्रारंभ हो गया है। अब असली परीक्षा है। हमें दुनिया भी चलानी है तथा शेष संक्रमण को भी समाप्त करना है। इसके लिए कोविड अनुरूप व्यवहार के लिए लोगों को जागरूक भी करें तथा सख्ती भी करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण किसी भी हालत में नहीं बढ़ना चाहिए। अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएँ तथा हर पॉजिटिव मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए। किल कोरोना अभियान प्रभावी रूप से चलाया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ब्लेक फंगस के उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा इसका उपचार कर रहे हर अस्पताल में इंजेक्शन एम्फोटेरिसन बी और अन्य दवाएँ समय पर पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। वी.सी. में सभी संबंधित उपस्थित थे।
1078 नए प्रकरण
प्रदेश में कोरोना के 1078 नए प्रकरण आए हैं। एक्टिव प्रकरणों की संख्या 20 हजार 203 है। आज 4120 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश की 7 दिनों की औसत पॉजिटिविटी 2.2% तथा आज की पॉजिटिविटी 1.5% है। रिकवरी रेट 96.4% है।
इंदौर में ही 5% से अधिक पॉजिटिविटी
अब प्रदेश के इंदौर जिले में ही 5% से अधिक पॉजिटिविटी है। शेष 51 जिलों में 5% से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। इंदौर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 6% तथा भोपाल की 4.7 है। प्रदेश के 22 जिलों की साप्ताहिक पाजिटिविटी 1% से कम तथा 29 जिलों की पॉजिटिविटी 5% तक है। अलीराजपुर में आज कोई नया प्रकरण नहीं आया है। कटनी, खंडवा एवं मंडला जिलों में 01-01 नए प्रकरण आए हैं।
16 जिलों में ही 10 से अधिक नए प्रकरण
अब प्रदेश के 16 जिलों में ही 10 से अधिक प्रकरण आए हैं। इंदौर में 362, भोपाल में 221, जबलपुर में 98 , ग्वालियर में 41, रतलाम में 24, सीहोर में 21, बैतूल में 17, सागर में 15, धार में 14, नीमच में 14, रीवा में 14, रायसेन में 13, अनूपपुर में 12, अशोकनगर में 12, खरगोन में 12 तथा मुरैना में 12 नए प्रकरण आए हैं।
12,906 मरीज होम आईसोलेशन में
प्रदेश में कोरोना के 20 हजार 303 सक्रिय मरीजों में से 12 हजार 906 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शेष मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 2327 मरीज आई.सी.यू., 2629 मरीज ऑक्सीजन बेड्स पर तथा 2441 मरीज सामान्य बेड्स पर हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में 1.1 तथा शहरी क्षेत्रों में 2.62% पॉजिटिविटी
प्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान-4 चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सर्दी, जुकाम, बुखार आदि के मरीजों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क मेडिकल किट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सर्वे के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की पॉजिटिविटी 1.1% तथा शहरी क्षेत्रों की 2.62% है।
ब्लेक फंगस के 987 सक्रिय प्रकरण
प्रदेश में ब्लेक फंगस के 987 सक्रिय प्रकरण हैं। इंदौर में 417, भोपाल में 223, जबलपुर में 120, उज्जैन में 82, ग्वालियर में 56, रीवा में 36, सागर में 36, देवास में 15 तथा बुरहानपुर एवं रतलाम में 1-1 ब्लेक फंगस के प्रकरण हैं।
कोविड उपचार योजना में 11,341 का उपचार
प्रदेश में कोविड उपचार योजना में अभी तक 11 हजार 341 कोविड मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया है। वर्तमान में 3184 मरीजों का शासकीय अस्पतालों में, 914 मरीजों का अनुबंधित अस्पतालों में तथा 5029 मरीजों का सम्बद्ध अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है।