प्रधानमंत्री से संवाद करने वाले तीन बच्चों को मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ आज मध्यप्रदेश के तीन बच्चों की आत्मीय बातचीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेता इंदौर निवासी मास्टर अवि शर्मा, अनूपपुर की बनिता दास और हरदा के अनुज जैन की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से हुए संवाद से बच्चों को भरपूर प्रोत्साहन मिला है। इन बच्चों पर प्रदेश को गर्व है। विभिन्न क्षेत्रों में अपने रूचियों को साकार करने के लिए बच्चों के प्रयास मायने रखते हैं। हम सभी का यह कर्त्तव्य भी है कि इन बच्चों को प्रोत्साहित करें। प्रधानमंत्री जी का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन निश्चित ही इन बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों को जीवन में अनेक सफलताएँ प्राप्त करने की शुभकामनाएँ भी दी हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर के बाल लेखक मास्टर अवि शर्मा की प्रतिभा अद्भुत है। इतनी कम उम्र में उन्होंने 250 छंदों की बालमुखी रामायण लिख डाली। साथ ही अवि के पास संस्कृत के श्लोक धारा प्रवाह बोलने की कला है। अवि शर्मा कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं। इसी तरह हरदा के श्री अनुज जैन इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड की विभिन्न स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। अनूपपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में अध्ययनरत सुश्री बनीता दास ने नासा के स्पेस फाउंडेशन और अंतर्राष्ट्रीय खगोल शाला द्वारा मिशन 2021 जनवरी में एक क्षुद्र ग्रह की खोज की। इस क्षुद्र ग्रह का नामकरण उनके ही नाम पर किया जाएगा। सच भी है, प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है, उसे जब भी, जहाँ भी मौका मिलता है, वह अपना स्थान खुद बना लेती है। मध्यप्रदेश के इन प्रतिभाशाली बच्चों ने यह बात साबित कर दिखाई है।