मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील दिसंबर अंत तक हम शत-प्रतिशत टीकाकरण करके अपने को और अपनों को सुरक्षित करें आइए, संपूर्ण टीकाकरण का संकल्प लें

 

कोरोना से नागरिकों को सुरक्षा देने का अहम पड़ाव हमने पार किया
मध्यप्रदेश ने हासिल की 10 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने की उपलब्धि

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में सभी वर्गों के सहयोग से आज के टीकाकरण सहित हमने वैक्सीन के 10 करोड़ डोज लगाने की उपलब्धि हासिल कर ली हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस तरह हमने प्रदेश की जनता को कोरोना से सुरक्षा देने का एक अहम पड़ाव हमने पार कर लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मुफ्त वैक्सीन दी गई है। मैं उनका आभारी हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में 10 करोड़ वैक्सीन डोज पूरी होने पर प्रदेश की जनता को बधाई और धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन में जन-भागीदारी का एक अनूठा मॉडल प्रस्तुत कर हम संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता जनार्दन, पेरा मेडिकल स्टॉफ, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप, स्वयंसेवी संस्थाओं, जन अभियान परिषद के सदस्य, धर्मगुरु और टीकाकरण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले सभी वर्गों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में सबसे अधिक कारगर उपाय वैक्सीनेशन ही है। प्रदेश में संपूर्ण टीकाकरण की ओर हम बढ़ रहे हैं। अब हमें बचे हुए सभी पात्र लोगों का संपूर्ण टीकाकरण दिसंबर में ही करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जुट जाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं पुन: एक बार सभी से अपील करता हूँ कि दिसंबर अंत तक हम शत-प्रतिशत टीकाकरण करके अपने को और अपनों को सुरक्षित करें। आइए, संपूर्ण टीकाकरण का संकल्प लें।

Exit mobile version