अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर सीएम एमपी की प्रदेवासियों से अपील

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान

 

 

प्लास्टिक प्रदूषण रोकने में हरसंभव योगदान दें

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर प्रदेशवासियों को पर्यावरण फ्रेंडली बैग के उपयोग का संकल्प लेने एवं प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के पवित्र ध्येय में अपना हरसंभव योगदान देने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि “ श्रेष्ठ और सुखद भविष्य के लिए प्लास्टिक बैग को सदैव के लिए ‘ना’ कहिये एवं पर्यावरण फ्रेंडली बैग के उपयोग का संकल्प लीजिये। आपका यह प्रयास धरती को अधिक स्वच्छ, सुंदर और उपजाऊ बनाने में अत्यंत उपयोगी एवं क्रांतिकारी सिद्ध होगा।”

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम सब जानते हैं कि भारत में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वच्छ भारत के संकल्पों की सिद्धि की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है।

Exit mobile version