मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए माना आभार

प्रधानमंत्री और मंत्रियों का मिला सहयोग

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को चले जीवन रक्षा के पावन टीकाकरण महाअभियान-2 को सफल बनाने के लिए जिस उत्साह, सेवा और समर्पित भाव से हेल्थवर्कर्स, नागरिकों, साथी जन-प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, एनजीओ और शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रयास किया, वह अभिनंदनीय है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया एवं अन्य केन्द्रीय मंत्रीगणों के निरंतर सहयोग से मध्यप्रदेश कोविड-19 को नियंत्रित करने में सफल रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं अपनी और मध्यप्रदेश की 8 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्रीगणों के प्रति कोविड-19 की चुनौती के बीच सतत सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ।

Exit mobile version