देशप्रमुख समाचारराज्‍य

CM MP ने प्रधानमंत्री,केंद्रीय, गृह मंत्री, जल शक्ति मंत्री को धार जिले की स्थिति से अवगत कराया

धार जिले के धर्मपुरी तहसील में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के निर्माणाधीन बांध से सीपेज के कारण जो परिस्थितियां पैदा हुई

Story Highlights
  • इस समय मैं सभी से अपील करता हूं की एक साथ मिलकर सहयोग करें, ताकि हम इस संकट से निपट सकें। निर्माणाधीन डैम पर शासन द्वारा पैरालल चैनल बनाकर पानी निकालने के जो प्रयास किए जा रहे है उस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 13 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे से (लगभग 6 घंटे से ) वल्लभ भवन स्थित कंट्रोल रूम से लगातार धार के निर्माणाधीन डैम पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निरंतर जानकारी ले रहे है और आवश्यक निर्देश दे रहे है ।

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है धार जिले के धर्मपुरी तहसील में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के निर्माणाधीन बांध से सीपेज के कारण जो परिस्थितियां पैदा हुई है उस पर कल से ही मैं नजर रखे हुआ हूँ। बांध से जल रिसाव की दुर्घटना की आशंका को देखते हुए संबंधित ग्रामों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। उनके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर धार से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन का विवरण प्राप्त किया। निवासियों के साथ ही क्षेत्र के पशुधन भी सुरक्षित स्थान पर भेजे गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी धार जिले के निर्माणाधीन बांध में रिसाव और क्षेत्र के निवासियों की रेस्क्यू के संबंध में जानकारी दी।

इस समय एक डायवर्शन मार्ग द्वारा बांध के जल को अन्य दिशा में प्रवाहित करने की कार्यवाई प्रारंभ की गई है।
श्री चौहान द्वारा निर्माणाधीन डेम से जुड़े ऑपरेशन की निरंतर निगरानी

निर्माणाधीन बांध में कट लगाकर मार्ग डायवर्ट करने की कार्रवाई को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाइव वीडियो द्वारा देखा और वरिष्ठ अधिकारियों को सेना, एनडीआरफ, एसडीआरएफ के दल क्षेत्र में तैनात रखने के निर्देश दिए। आमजन को किसी भी तरह का कष्ट न हो। सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।

रिक्त करवाए गए ग्राम -बांध से जल रिसाव की दुर्घटना की आशंका को देखते हुए संबंधित ग्रामों के निवासियों को हटा दिया गया है।

शिविर में की गई व्यवस्था

इन ग्रामों को रिक्त करवाकर निवासियों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है। उनके लिए भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर धार से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन का विवरण प्राप्त किया। निवासियों के साथ ही क्षेत्र के पालतू मवेशी भी स्थानांतरित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी नागरिकों के साथ ही मवेशियों को भी सुरक्षित जगह पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।कोई भी मवेशी बंधे न रह जाए, उनकी जिंदगी भी बचाई जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह परीक्षा की घड़ी है। सभी अपना कर्तव्य मुस्तैदी से पूरा करें। शिविरों में जरूरी सुविधाएं दी जाएं। कलेक्टर धार ने बताया कि ग्राम वासियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। लोगों को सुरक्षित निकालने के कार्य में कोई कठिनाई नहीं आ सकी। जनप्रतिनिधि का भी सहयोग मिला।मौके पर मौजूद जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ ,एनडीआरएफ सीपीडब्ल्यूडी,सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न एजेंसियों और विशेषज्ञों से निर्माणाधीन बांध से लोगों की सुरक्षा के संबंध में चर्चा की ।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों कलेक्टर खरगोन,कलेक्टर धार और कमिश्नर इंदौर से भी बचाव कार्यों पर चर्चा की।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए। पुलिस के अमले द्वारा आम जनता के सहयोग के लिए तैनात रहने को कहा।
मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकार के अधिकारियों से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की
मैं जनता जनार्दन से जरूर अपील करना चाहता हूं।

प्रभावित गांव जो खाली कराएं हैं, उन भाइयों बहनों से मेरी प्रार्थना है की कृपा कर प्रशासन का सहयोग करें

गांव में ना जाएं और राहत कार्य में प्रशासन जहां रख रहा है,वहां जाने की कृपा करें।

बेहतर से बेहतर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आपके सहयोग के बिना यह संभव नहीं है।*

अपने पशुओं को भी गांव में ना रहने दें।

प्रशासन की टीम पूरी लगी हुई हैं, जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं। कल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवकों ने गांव खाली करवाने में सहयोग किया है।

इस समय मैं सभी से अपील करता हूं की एक साथ मिलकर सहयोग करें, ताकि हम इस संकट से निपट सकें। निर्माणाधीन डैम पर शासन द्वारा पैरालल चैनल बनाकर पानी निकालने के जो प्रयास किए जा रहे है उस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 13 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे से (लगभग 6 घंटे से ) वल्लभ भवन स्थित कंट्रोल रूम से लगातार धार के निर्माणाधीन डैम पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निरंतर जानकारी ले रहे है और आवश्यक निर्देश दे रहे है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button